अस्सी घाट पर गंगा में डूब रहे दो युवकों को नाविकों ने बचाया, प्रयागराज से परीक्षा देने आए थे वाराणसी

नाविकों और जल पुलिस की तत्परता से आज गंगा नदी में स्नान करने आए दो युवकों की जान बचाई जा सकी.

अस्सी घाट पर गंगा में डूब रहे दो युवकों को नाविकों ने बचाया, प्रयागराज से परीक्षा देने आए थे वाराणसी

वाराणसी, भदैनी मिरर। नाविकों और जल पुलिस की तत्परता से आज गंगा नदी में स्नान करने आए दो युवकों की जान बचाई जा सकी. दरअसल,अस्सी घाट पर कुछ युवाओं की टोली गंगा स्नान करते-करते गहरे पानी की तरफ चले गए, जिसमें दो युवक डूबने लगे, वहीं उन्हें डूबता देख पास खड़े नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों की जान बचा ली.

जल पुलिस बताया कि चार युवक प्रयागराज से वाराणसी परीक्षा देने के लिए आए थे, जिसमें दो गहरे पानी में चले गये थे. दोनों को बाहर निकाला कर पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. बचाए गये युवकों का नाम अभिषेक कुमार और विवेक कुमार था दोनों प्रयागराज स्थित शिवकुटी के निवासी है.

अंगद साहनी ने बताया कि हम और मेरा भाई अमन साहनी सवारी भर रहे थे तभी हमारी नजर दो युवकों पर पड़ी जो गंगा में डूब रहे थे, उनके साथ गंगा में स्नान कर रहे युवकों ने शोर मचाया हम तत्काल अपने नाव से गंगा में कूद गए और दोनों को बाहर निकाला.

बता दें कि, वाराणसी के तुलसी घाट, जानकी घाट, चौसट्ठी घाट, गोला घाट, मीरघाट और प्रहलाद घाट पर बीते चार महीने में 14 लोगों की डूबने से मौत हुई है, इसके अलावा 6 लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया. ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुबह 5 बजे से एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम लगातार गंगा में गश्त कर रही है और पीए सिस्टम के जरिए श्रद्धालुओं से गंगा में किये गए बैरिकेडिंग में नहाने का निवेदन कर रही है. इसके अलावा जिन छह घाटों पर बार बार हादसे हो रहे वहां सुबह और शाम टीम को तैनात किया गया है.