वैश्यावृति से कमाई गई संपत्ति के लालच में हुई थी रेडलाइट एरिया में हत्या, दो गिरफ्तार बेटी-दामाद फरार...

वैश्यावृति से कमाई गई संपत्ति के लालच में हुई थी रेडलाइट एरिया में हत्या, दो गिरफ्तार बेटी-दामाद फरार...


वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह थाना अंतर्गत शिवदासपुर रेड लाइट एरिया में पिछले महीने मार्च में हुई लालता देवी की हत्या में शामिल दो युवकों को मंडुवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में शामिल चार पहिया वाहन भी बरामद किया है।


मंडुवाडीह पुलिस के गिरफ्त में पुलिस लाइन फ्लाईओवर से आये ओम नगर कॉलोनी बेनीपुर तथा पहाड़िया निवासी अंकित कुमार सिंह और संजय नगर कॉलोनी पहाड़िया निवासी विक्की जायसवाल ने बताया कि हम लोगों ने लालता देवी की गोद ली हुई पुत्री हिना और राहुल उर्फ रंजन त्रिपाठी के साथ मिलकर संपत्ति पाने की लालच में हत्या की योजना बनाई।  हत्या करने के बाद लालता इलाज तो दरी और कंबल में प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर उसी के घर में तक तेज नीचे रख दिया गया रात्रि में अंकित और विक्की जिस गाड़ी से आए थे उसी गाड़ी से रक्षा कहीं सुनसान जरा फेंक देने की योजना थी लेकिन उसी दौरान मृतका के भाई और भाभी बीएचयू से इलाज करा कर जा पहुंचे। 


इंस्पेक्टर मड़ुवाडीह परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि हत्या के बाद से हिना और राहुल को पुलिस खोज रही थी उसी दौरान है चारों गाड़ी से फरार हो गए। पकड़े गए अंकित और विक्की एक दूसरे से बात करते रहे लेकिन अभी भी हिना और राहुल रंजन त्रिपाठी का मोबाइल स्विच ऑफ है। 


 वार कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शव को दरी में लपेट कर रस्सी से बांध कर मकान के पीछे पोखरे के समीप रखा गया था। बिहार के भभुआ से आए लालता के भाई विजय की सूचना पर हिना और राहुल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बुधवार को शव भाई को सौंप दिया गया और हरिश्चंद्र घाट पर अंत्येष्टि की गई।


पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद के अलावा बेटी को लेकर उसकी सख्ती के साथ ही कुछ अन्य कारण भी सामने आए हैं। हिना और राहुल अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ कर भागे हैं। लालता के पड़ोसियों से भी दोनों के बारे में पूछताछ की गई है। घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। उधर, पुलिस की आवाजाही के कारण बुधवार को रेड लाइट एरिया के अधिकांश घरों के दरवाजे बंद रहे और गली में सन्नाटा पसरा रहा।