आजमगढ़ से भटकी किशोरी को अस्सी चौकी इंचार्ज ने किया बरामद, परिजन बोले 'थैंक यू वाराणसी पुलिस'..!

आजमगढ़ से भटकी किशोरी को अस्सी चौकी इंचार्ज ने किया बरामद, परिजन बोले 'थैंक यू वाराणसी पुलिस'..!

वाराणसी, भदैनी मिरर। सोचिए किसी की 15 वर्षीया किशोरी घर से भटक जाए तो उसके परिजनों के दिल पर क्या गुजरेगी। परिजन इधर-उधर भटक रहे थे, बेटी को खोज रहे थे, आजमगढ़ के थाना कोतवाली से मदद मांगी और गुमशुदगी दर्ज करवाई। किशोरी के पिता बेटी की तलाश कर ही रहे थे की उन्हें राहत भरी खबर बनारस कमिश्नरेट के भेलूपुर थाने से अस्सी चौकी प्रभारी दीपक कुमार रानावत से मिली। 


हुआ यूं कि आजमगढ़ के कोतवाली बदरका निवासी कक्षा 9 की छात्रा अपने बड़ी बहन से नाराज होकर घर से निकली और काशी के अस्सी घाट पहुंच गई। गश्त के दौरान अस्सी चौकी इंचार्ज को एक युवती संदिग्ध अवस्था में प्रतीत हुई। चौकी इंचार्ज अस्सी ने तत्काल बहला-फुसलाकर  युवती को भरोसे में लिया और पूरी जानकारी ली। 


चौकी इंचार्ज ने इसकी सूचना जब परिजनों को दी तो पिता भेलूपुर थाने पहुंचे। जहां कार्रवाई के बाद पुलिस ने बिटिया को पिता को सुपुर्द किया। पिता लगातार वाराणसी पुलिस को 'थैंक यू' बोलते रहे।