# Photos: गृहमंत्री अमित शाह ने किया विश्वनाथ दरबार में षोड्षोपचार पूजन, 21 महीने बाद पहुंचे बनारस, मुख्यमंत्री ने किया यह भेंट...

# Photos: गृहमंत्री अमित शाह ने किया विश्वनाथ दरबार में षोड्षोपचार पूजन, 21 महीने बाद पहुंचे बनारस, मुख्यमंत्री ने किया यह भेंट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। देश के गृह मंत्री अमित शाह करीब 21 माह बाद रविवार की शाम बनारस पहुँचे। मिर्जापुर कार्यक्रम के बाद उनका उड़नखटोला संपूर्णानंद विवि के ग्राउंड में लैंड किया। जहां से वह सड़क मार्ग से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। दर्शन पूजन करने के बाद निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ धाम का एक प्रेजेंटेशन देखा। इसके बाद वे रवाना हो गए। 


गृह मंत्री रविवार की शाम करीब 5:40 पर पांचो पंडवा से होते हुए रानी भवानी उत्तरी गेट पर पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा को प्रणाम करते हुए मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया। गृह मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे। गर्भगृह में जाकर गृहमंत्री ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। मंदिर के पांच अर्चकों द्वारा षोडशोपचार पूजन कराया गया। पूजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को अंगवस्त्रम रुद्राक्ष की माला और पीतल की शंख देकर सम्मानित किया।


गृहमंत्री अतिथि कक्ष में पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर को शासन द्वारा तैयार की गई एक पीपीटी को देखा। इस पीपीटी में मंदिर के अद्यतन जानकारी और चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी मंडलायुक्त द्वारा दी गई। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को बताया कि श्रद्धालुओं को देखते हुए मंदिर परिसर, मंदिर चौक, यात्री सुविधा केंद्र,  मुमुक्षु भवन, भोग शाला, यूटिलिटी बिल्डिंग, सुरक्षा भवन बनाया जा रहा है। इसमें से अधिकतर कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। जेट्टी और घाट डेवलेपमेंट का कार्य भी चल रहा है। इस दौरान धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, विनोद सिंह, उमेश कुमार सिंह, निखलेश मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।