Big News: स्कार्पियो सवार बदमाशों ने की गोली मारकर PNB के ब्रांच मैनेजर की हत्या, बोले एसपी देहात मामला आपसी रंजिश का, IG Range भी मौके पर...
वाराणसी, भदैनी मिरर। दिन में पुलिस कमिश्नरेट अशांत होने के साथ ही देर शाम वाराणसी का ग्रामीण इलाके में भी दुस्साहसिक घटना हो गई। बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ब्रांच मैनेजर को गोली मार दी।घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें लेकर अस्पताल भागे लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर आईजी रेंज वाराणसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा और पिंडरा क्षेत्राधिकारी अभिषेक पांडेय पहुंच गए।
स्कार्पियो ड्राइवर के अनुसार करखियांव के पीएनबी मैनेजर ने शाम करीब पांच बजे उसे गाडी़ लेकर बुलाया था। वह गाड़ी लेकर पहुंचा तो मैनेजर ने बाबतपुर चलने के लिए कहा। रास्ते में कैथोली गांव के पास रुके। यहां एक अन्य स्कार्पियो से कुछ लोग पहुंचे। मैनेजर के इशारा करने पर दूसरी स्कार्पियो में सवार दो लोग उसकी गाड़ी में ही आकर बैठ गए। दोनों के बैठने के बाद यूटर्न लेकर वापस चलने को कहा गया। पिंडराई गांव के पास दूसरी स्कार्पियो सवारों ने ओवरटेक कर मैनेजर की गाड़ी को रोक लिया। इसी बीच पहले से बैठे लोगों ने मैनेजर को गोली मार दी। उसके बाद स्कार्पियो से जौनपुर की तरफ फरार हो गए।
'घटना को अंजाम देने वाले मृतक मैनेजर फूलचंद के परिचित है। प्रथम दृष्टया बैंक के अधिकारी भी आये है, बैग के पैसे मिलान करवाये जा रहे है। लूट की घटना नहीं हुई है, मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। जल्द खुलासा होगा। - एसपी ग्रामीण अमित वर्मा
मृतक बैंक मैनेजर पीसी राम जौनपुर के जलालपुर के निवासी बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना के बाद इंस्पेक्टर फूलपुर, सीओ पिंडरा अभिषेक पांडे, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस अधिकारी घटना के सम्बन्ध में जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं। स्कॉर्पियो में सवार ड्राइवर सहित दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।