आक्रोशित छात्रों ने किया BHU सिंहद्वार पर प्रदर्शन, दर्ज हुआ मुकदमा, यह था आरोप...

आक्रोशित छात्रों ने किया BHU सिंहद्वार पर प्रदर्शन, दर्ज हुआ मुकदमा, यह था आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गाली-गलौच और धमकी से आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को एक बार फिर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का मुख्यद्वार बंद कर दिया। सूचना मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका थाने की फोर्स पहुंच गई। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद छात्र माने।


 बीएचयू के जर्मन आर्न्स के छात्र गोपी कुमार का आरोप है कि मंगलवार की देर शाम सौरभ सिंह नामक युवक अपने साथियों से मिलने के लिए हैदराबाद गेट समीप बुलाया। वहां पहुंचने पर वह नशे में धुत होकर गाली-गलौच और मारपीट की। इस दौरान गोपी के साथ गए उसके साथी वहां से भाग निकले। डरे सहमे वापस लौटे गोपी ने छात्रों के साथ मिलकर बीएचयू सिंह द्वार बंद कर दिया। चीफ प्रॉक्टर के सहयोग से मामले की लिखित शिकायत लंका पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।