पीएम के कार्यक्रम स्थल का SPG ने किया निरीक्षण, CP ने जनपद में लागू किया निषेधाज्ञा...
काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ करने 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच रहे है. जिला प्रशासन को मिले प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम अधिकतम दो घंटे ही वाराणसी में रहेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ करने 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच रहे है. जिला प्रशासन को मिले प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम अधिकतम दो घंटे ही वाराणसी में रहेंगे. इस बात की पुष्टि जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने भी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) बुधवार को वाराणसी पहुंचकर जिला प्रशासन के साथ बैठक कर चुकी है. एसपीजी के अफसर बीएचयू के एमपी थियेटर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किए.
वाराणसी में लागू हुआ निषेधाज्ञा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर संपूर्ण कमिश्नरेट वाराणसी में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दिया गया है. अब बिना अनुमति जुलूस, धरना या अन्य किसी भी प्रकार का आयोजन पर पूर्णतया प्रतिबंधित होगा. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की एसपीजी के साथ बैठक कर ली गई है. वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी. इसकी तैयारी के लिए अफसरों को निर्देशित किया गया है. जरूरत के मुताबिक अन्य जनपदों से भी फोर्स मंगवाई जायेगी.
तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में होंगे पीएम
19 नवंबर को गुजरात चुनाव के मद्देनजर कई कार्यक्रम गुजरात में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित है. जिसके कारण ज्यादा समय पीएम अपनी काशी में तो नहीं रहेंगे लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है. अधिकारियों की माने तो पीएम त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे. पीएम की सुरक्षा में 15 आईपीएस, 50 से ज्यादा पीपीएस और 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.