Neet Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? पढ़ें 12 प्वाइंट में पूरी डिटेल...

है. मामले में कई स्‍तर पर समीक्षा और जांच चल रही है. यूपी-बिहार व झारखंड में EOU व पुलिस की अलग-अलग टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं. जिसमें अबतक कई आरोपितों और संदिग्धों की गिरफ्तारियां हो चुकी है. आइए 12 प्वाइंट में जानते है कि अबतक नीट पेपर लीक प्रकरण में क्या-क्या हुआ

Neet Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? पढ़ें 12 प्वाइंट में पूरी डिटेल...

NEET 2024 Paper Leak Case : नीट पेपर लीक प्रकरण से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. हर राज्य में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे है. मामले में कई स्‍तर पर समीक्षा और जांच चल रही है. यूपी-बिहार व झारखंड में EOU व पुलिस की अलग-अलग टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं. जिसमें अबतक कई आरोपितों और संदिग्धों की गिरफ्तारियां हो चुकी है. आइए 12 प्वाइंट में जानते है कि अबतक नीट पेपर लीक प्रकरण में क्या-क्या हुआ..

जानें नीट पेपर लीक केस में अबतक क्या-क्या हुआ

1.  5 मई को NEET-UG 2024 परीक्षा में कथित तौर पर गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इसमें 5 मई की रात से लेकर 6 मई की सुबह तक पुलिस ने पटना के अलग-अलग इलाकों से 9 लोगों की गिरफ्तारी की थी, इनमें पेपर लीक माफिया, सेंटर, कई छात्र और उनके अभिभावक भी शामिल थे.

2. 10 मई- अब तक मामला पटना के शास्त्री नगर पुलिस के पास था, लेकिन 10 मई को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई यानी (ईओयू) ने शास्त्री नगर थाने में दर्ज नीट पेपर लीक मामले को टेकओवर कर लिया.

3. 19 मई- ईओयू ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए गिरफ्तार किए गए सभी 13 आरोपियों को रिमांड पर लिया.

4. 21 मई- पेपर लीक में पूछताछ से मिली जानकारी और सबूत मिलने के बाद ईओयू ने एनटीए के डीजी को लेटर लिखकर 11 अभ्यर्थियों की जानकारी और उनके प्रश्न पत्र-उत्तरपुस्तिका की मूल कॉपी मांगी.

5. 4 जून- नीट के रिजल्ट के 14 जून तक जारी होने की संभावना थी वो लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन ही 4 जून को जारी हो गया.

6. 12 जून- 22 दिन बाद एनटीए ने ईओयू को 11 अभ्यर्थियों की डिटेल भेजी.

7. 16 जून- पेपर लीक मामले जब छात्रों ने देश के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन किया तो तो ईओयू की तरफ से जो पूछताछ आरोपियों से गई थी उसका कबूलनामा सामने आया। अपने बयान में आरोपियों ने पेपर लीक की बाद कबूल की.

8. 18 जून- नीट पेपर लीक का तार पहली बार संजीव मुखिया गिरोह से जुड़ा. संजीव मुखिया के बेटे डॉ. शिव कुमार समेत 10 आरोपियों को ईओयू ने रिमांड पर लिया है. शिव बीपीएससी पेपर लीक मामले में पहले से जेल में बंद है.

9. 19 जून- 5 मई को गिरफ्तार किए गए पेपर लीक के मास्टरमाइंड और बिहार सरकार के जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु को सस्पेंड किया गया. पूछताछ के दूसरे दिन 2 अभ्यर्थी ईओयू ऑफिस पहुंचे.

10. 20 जून- ईओयू की टीम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के बुलाने पर दिल्ली गई. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान सभी सबूतों के साथ पहुंचे, जहां मंत्रालय ने पेपर लीक से जुड़ी रिपोर्ट मांगी.

11. 22 जून को ईओयू की सूचना पर झारखंड के देवघर की पुलिस छापेमारी करने में जुट गई. एक किराये के कमरे से छह लोगों को हिरासत में लिया गया. सभी बिहार के नालंदा के निवासी है. उन सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से भी सीबीआई ने एक गिरफ्तारी की है. पडरौना से पकड़े गए युवक का नाम निखिल है. बताया जा रहा है कि उसने ही यूजीपी-नेट के पेपर को टेलीग्राम पर डाला था.

12. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई एनटीए के अधिकारियों की भी भूमिका की जांच करेगी. शनिवार को पेपर लीक मामले में सबसे पहली गाज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध कुमार पर गिरी. इनकी जगह प्रदीप खरोला को महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.