RSS प्रमुख ने किया श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन, इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेशन और एक्सपो में लेंगे हिस्सा...

संघ प्रमुख शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

RSS प्रमुख ने किया श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन, इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेशन और एक्सपो में लेंगे हिस्सा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी 22 से 24 जुलाई तक विश्व का सबसे बड़ा इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेशन और एक्सपो में शामिल होने शुक्रवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, इसके साथ ही खुफिया एजेंसी भी सतर्क रही. संघ प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया.

बता दें, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में देश भर के 468 मंदिर प्रमुखों के साथ 41 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में 32 देश ऑनलाइन जुड़ेंगे और नौ देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. तीन दिवसीय आयोजन के दौरान स्मार्ट टेंपल मिशन के साथ ही मंदिरों के लिए श्वेत पत्र भी जारी किया जाएगा. इसका उद्घाटन संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे, साथ ही सेंट्रल मिनिस्टर भी होंगे.