सर्व सेवा संघ मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पहुंची भारी फोर्स, कमरे करवाए जा रहे खाली...

राजघाट स्थित सर्वसेवा संघ को खाली करवाने भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गई है. वहां रहने वाले परिवारों के कमरे खाली करवाए जा रहे है.

सर्व सेवा संघ मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पहुंची भारी फोर्स, कमरे करवाए जा रहे खाली...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ को खाली करवाने के लिए अलसुबह ही मजिस्ट्रेट के साथ भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गई है. यहां रहने वाले परिवारों के कमरे को खाली करवाया जा रहा है. वहीं सर्व सेवा संघ की देखरेख करने वाले और इसे बचाने के लिए पिछले 62 दिनों से सत्याग्रह आंदोलन चला रहे रामधीरज को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है.

रामधीरज ने बताया की हाईकोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को ही हम सिविल कोर्ट में वाद डाला है पर जज के न आने से कल सुनवाई नहीं हुई और आज सुबह ही मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल आ गई है. उन्होंने आरोप लगाया की आचार्य विनोभा भावे, जयप्रकाश नारायण और लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े इस सर्व सेवा संघ के अस्तित्व को जिला प्रशासन खत्म करना चाहता है. 

रामधीरज ने बताया की सर्व सेवा संघ 63 वर्ष पुराना है. जिससे आचार्य विनोबा भावे, जयप्रकाश नारायण, लाल बहादुर शास्त्री, पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जुड़े रहे. जिससे जुड़े सरकारी रजिस्ट्री है बैनामे की कॉपी है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस जमींन की रजिस्ट्री को अब शासन फर्जी बता रहा है. उन्होंने यह भी कहा की वर्ष 1992 में सेवानिवृत एक रेलवे के अफसर ने भी जमीन की रजिस्ट्री और बैनामा को सही होने की तस्दीक की थी.