वाराणसी में शुरू हुआ तीन दिवसीय इंटरनेशनल टेम्पल्स कन्वेंशन और एक्सपो का आयोजन, RSS प्रमुख ने लिया हिस्सा...
सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पहली बार तीन दिवसीय विश्व के सबसे बड़े इंटरनेशनल टेम्पल्स कन्वेंशन और एक्सपो का आयोजन शनिवार को शुरु हो गई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पहली बार तीन दिवसीय विश्व के सबसे बड़े इंटरनेशनल टेम्पल्स कन्वेंशन और एक्सपो का आयोजन शनिवार को शुरु हो गई है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हिस्सा लिया.
यह आयोजन 22 से लेकर 24 जुलाई तक आयोजित होगी. यह अपने तरह का पहला कन्वेंशन है, जो पैनल डिस्कशन्स, प्रेजेंटेशन्स, वर्कशॉप्स और मास्टर क्लासेस के माध्यम से टेम्पल इकोसिस्टम्स के प्रबंधन, संचालन और क्रियान्वयन में सर्वोत्तम कार्यों को उजागर करेगा. इस कार्यक्रम में तीर्थयात्रियों के अनुभव के तहत भीड़ और कतार प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.
इस इंटरनेशनल टेम्पल्स कन्वेंशन और एक्सपो में 25 देशों के हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन धर्म के भक्ति संस्थान हिस्सा ले रहे है. इसके अलावा कई देश इस कार्यक्रम से ऑनलाइन भी जुड़ेंगे. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 450 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे.