ABVP ने खोला एनटीए के खिलाफ मोर्चा, पुतला फूंककर की CBI जांच की मांग...

NEET परीक्षा परिणाम में कथित धांधली का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

ABVP ने खोला एनटीए के खिलाफ मोर्चा, पुतला फूंककर की CBI जांच की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। NEET परीक्षा परिणाम में कथित धांधली का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी मोर्चा खोल दिया है. इसके पहले सपा और कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आंदोलन कर एनटीए और सरकार के विरुद्ध जमकर विरोध दर्ज करवाया था.

परिषद के वाराणसी महानगर के कार्यकर्ताओं ने सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्तरी गेट के समीप एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रतीकात्मक  एनटीए का पुतला फूंका. छात्रों ने एनटीए पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया. छात्रों ने NTA के विरुद्ध सीबीआई जांच की मांग की है. हालांकि सरकार ने NEET परीक्षा के कथित गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. जिसने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु भी कर दी है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) के कार्यकर्ता प्रयांशु कुमार ने बताया कि वाराणसी महानगर के कार्यकर्ताओं ने मिलकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा की जा रही धांधली के विरोध में प्रतीकात्मक पुतला फूंका है. जैसा कि विदित है कि UGC-NET परीक्षा रद्द किया गया, NEET परीक्षा में धांधली जैस तमाम परीक्षाओं को टालना और धांधली होना यह NTA की नाकामी है. सीधे तौर पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.  गांव गिराव से आने वाले छात्र लाखों रुपए फूंककर तैयारी कर रहे है और फिर परीक्षा रद्द कर दी जा रही है, जिसको लेकर एनटीए के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही कहा कि एबीवीपी एनटीए के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करता है. पुतला दहन में परिषद के प्रियांशु वर्मा, सत्यजीत तिवारी, आनंद मौर्य, विशाल सिंह, अतुल सेठ आदि शामिल रहे।