आप करेगी ग्राम और वार्ड इकाई का गठन, लखनऊ में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां तेज...

आम आदमी पार्टी (आप) ने लखनऊ में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन की बैठक को लेकर रविवार को उसरपुर्वा शिवपुर स्थित एक लॉन में बैठक की.

आप करेगी ग्राम और वार्ड इकाई का गठन, लखनऊ में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां तेज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आम आदमी पार्टी (आप) ने लखनऊ में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन की बैठक को लेकर रविवार को उसरपुर्वा शिवपुर स्थित एक लॉन में बैठक की.  बैठक में राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा यूपी के लिए बनाए गए एसओपी पर चर्चा की गई और संगठन को धार देने की बात हुई. इस बैठक का नेतृत्व आप के काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन कुमार तिवारी ने किया.

पवन तिवारी ने बताया कि प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को जिला कार्यकारिणी के बैठक जिला प्रभारी के नेतृत्व में करना है. साथ ही तिरंगा शाखा का आयोजन प्रत्येक महीने में होगा. पवन तिवारी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के जिले में आने पर उनके साथ प्रांत अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष साथ में रहेंगे. आप अब जिले स्तर पर महीने में एक रचनात्मक व संगठनात्मक कार्य करेगी.

काशी प्रांत के लिए संजय सिंह ने एसओपी में निर्देशित किया है कि सभी विधानसभा प्रभारी व विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण में ग्राम इकाई व शहर में वार्ड इकाई का गठन करेंगे. 30 जून तक बैठक ग्राम में या वार्ड में करके उस इकाई का अध्यक्ष बनाया जायेगा. एक सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट जिला कमेटी को सौंपनी होगी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आप ई.रमाशंकर सिंह ने किया. संचालन जिला महासचिव प्रो.अखिलेश पांडेय ने किया.