विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एपेक्स हॉस्पिटल ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर, 961 लोगों ने उठाया लाभ...
मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार थीम को अनुसरित करते हुए एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार को सम्मलित करते हुए मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
वाराणसी। मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार थीम को अनुसरित करते हुए एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार को सम्मलित करते हुए मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
विंध्य क्षेत्र के रोबर्टसगंज, एनटीपीसी विंध्याचल एवं 7 गांवों भेड़ी, ननहूपुर, भावा, सिंधौरा, धावा, कलवारी समसपुर में 961 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया.
ऑक्यूपेशनल थेरेपी एवं मेडिकल टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों के 3 गांवों में घर-घर जा कर निःशुल्क दिव्यांगता फिज़िकल स्क्रीनिंग, विंध्य क्षेत्र के 3 गांवों सिंधौरा, ननहूपुर एवं कलवारी 125 ग्रामवासियों के बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों ने उठाया फ्री स्वास्थ्य परीक्षण, वज़न माप, बीपी, आँखों की जांच एवं फिज़िकल स्क्रीनिंग का लाभ उठाया.
एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता पटेल, हिमेटोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक मौर्या, स्पाइन सर्जन डॉ विष्णु पाणिग्रही, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सूरज चतुर्वेदी, डॉ अकदस मुमताज़, गेस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ रविकान्त ठाकुर, यूरोलॉजिस्ट डॉ पीके केशरी एवं डीएनबी रेजीडेन्ट ऑर्थो डॉ सौरभ तिवारी, ऑनको डॉ आदित्य ने विशिष्ट परामर्श प्रदान की.
डॉ सौम्याश्री के दिशा-निर्देशन में ऑक्यूपेशनल थेरेपी टीम की लाइबा, खुशबू, शांभवी एवं शालिनी का विशेष योगदान रहा. 9 ग्रामवासी न्यूरो रिहैब, 2 ऑर्थो रिहैब एवं 1 महिला अंडाशय कैंसर के लिए चिन्हित किया.
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, समसपुर चुनार मिर्जापुर की मेडिकल टीम का 7 गांवों भेड़ी, ननहूपुर, भावा, सिंधौरा, धावा, कलवारी समसपुर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेष सहयोग रहा.