अप्रैल में पहले दिन सपा MLC सहित दो हुए कोविड संक्रमित, पूर्वाभ्यास कर परखी गई तैयारियां...
समाजवादी पार्टी के एमएलसी सहित दो लोग अप्रैल माह के पहले दिन कोविड पॉजिटिव मिले है. शनिवार को 10 अस्पतालों में पूर्वाभ्यास कर तैयारियों को परखा गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। मार्च माह से कोविड मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है. मार्च माह में कुल 16 सक्रिय मरीज मिले है. अप्रैल के पहले दिन दो कोविड मरीज मिले है, जिसमें सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा और मंडलीय अस्पताल में तैनात एक 43 वर्षीया महिला चिकित्सक है. कुल 18 मरीजों में 8 के होम आइसोलेशन में ठीक होने के बाद केवल 10 सक्रिय मरीज है.
पूर्वाभ्यास कर परखी गई व्यवस्थाएं
कोरोना से बचाव की तैयारियों को परखने के लिए शनिवार दोपहर बीएचयू, जिला अस्पताल सहित कुल 10 स्थानों पर तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में एक डमी कोविड पॉजिटिव मरीज को एंबुलेंस से लाया गया. मरीज को कम समय में अटेंड करने, जांच करने और बेड पर ऑक्सीजन देने का तरीका परखा गया.
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया की अलग-अलग जगहों के लिए नोडल अफसर को इसकी जिमेदारी दी गई. दीनदयाल अस्पताल में अपर निदेशक डॉक्टर मृदुला सिंह ने सीएमएस डॉ. आर. के. सिंह के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, चयनित सीएससी पर भी कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड, वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता की उपलब्धता सही मिली है.