राजकीय बाल गृह रामनगर से कमरे का एक्जास्ट तोड़कर भागा बालक, लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारियों पर FIR दर्ज...

राजकीय बाल गृह रामनगर से कमरे का एक्जास्ट तोड़कर चकमा देकर बालक भाग गया है.

राजकीय बाल गृह रामनगर से कमरे का एक्जास्ट तोड़कर भागा बालक, लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारियों पर FIR दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजकीय बाल गृह रामनगर में आवासित एक 12 वर्षीय बालक अपने शयनकक्ष का एक्जास्ट तोड़कर भाग गया है. 31 मार्च की सुबह 6 बजे गणना शुरु हुई तो बालक नहीं मिला. जिसके बाद बाल गृह में हड़कंप मचा. बालकों की देखरेख में तैनात सेवाप्रदाताओं ने इसकी लिखित जानकारी प्रभारी अधीक्षक राजकीय बाल गृह को दी. रामनगर पुलिस ने रविवार सुबह 4 बजे एफआईआर दर्ज कर ली है.

प्रभारी अधीक्षक राजकीय बाल गृह अशोक कुमार ने बालक को बाल गृह परिसर के अलावा सार्वजिक स्थानों को खोजवाया लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद रामनगर थाने में लापरवाही बरतने पर चार कर्मचारी अशोक कुमार, शिव शंकर पांडेय, सोनू प्रजापति और राजू वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. भागे बालक की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की गुहार लगाई गई है.

रामनगर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस टीम गठित कर जांच शुरु कर दी गई है. बालक को शीघ्र ही खोज लिया जाएगा.