नवागत CMO ने चार्ज लेते ही की बैठक, बोले- स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी करेंगे बेहतर...
The new CMO held a meeting as soon as he took charge said will improve health facilities even moreनवागत CMO ने चार्ज लेते ही की बैठक, बोले- स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी करेंगे बेहतर...
वाराणसी, भदैनी मिरर। डॉ संदीप चौधरी ने बुधवार को वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार संभाला। इससे पूर्व वह सिद्धार्थनगर जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे। पदभार संभालने के बारे उन्होंने कहा कि जनपद वाराणसी में चिकित्सीय व स्वास्थ्य को और अधिक सुदृढ़ करना एवं समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक समस्त चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है।
इसके साथ ही उन्होंने सीएमओ कार्यालय में समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक एवं अन्य समस्त चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मियों व सहयोगी संस्थाओं के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान सीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है जिससे जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी से समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों विशेषकर आयुष्मान भारत योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सहित अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। नवागत सीएमओ ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए।