पद्मश्री राजेश्वर आचार्य सहित बीस बुजुर्गों ने ब्रेथ ईजी में लगवाया कोरोना का टीका, बोले घबराने की कोई बात नहीं...

पद्मश्री राजेश्वर आचार्य सहित बीस बुजुर्गों ने ब्रेथ ईजी में लगवाया कोरोना का टीका, बोले घबराने की कोई बात नहीं...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रथम चरण में फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को वैक्सिनेशन के बाद दूसरे चरण में अब बुजुर्गों को भी वैक्सीन की डोज दी जाने लगी है। शुक्रवार को अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में बीस बुजुर्गों को कोविड़ की वैक्सीन लगाई गई। साठ साल से अधिक उम्र के उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो. राजेश्वर आचार्य ने भी वैक्सीन की डोज ली। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं, डोज बिल्कुल सुरक्षित है, और सुरक्षित तरीके से लगाया जा रहा है।


ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ श्वांस टीबी एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के पाठक ने बताया कि कोरोना का टीका लगाने के बाद बुजुर्गों को एक घन्टे तक ऑब्जरवेशन में रखा गया, जिसमे यह पाया गया सभी में किसी भी प्रकार को कोई भी दिक्कन परेशानी नहीं है I उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि बुजुर्ग टीकाकरण के लिए जाए तो अपने स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सक को अवश्य बता दे। किसी प्रकार की बीमारी को वह छुपाए नहीं।