BHU: सर सुन्दरलाल अस्पताल को जिला प्रशासन ने उपलब्ध करवाया ब्लैक फंगस का इंजेक्शन...

BHU: सर सुन्दरलाल अस्पताल को जिला प्रशासन ने उपलब्ध करवाया ब्लैक फंगस का इंजेक्शन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण काल में खतरा बन रहे ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर भी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के  प्रयास से ब्लैक फंगस के इलाज में प्रयोग होने वाला इंजेक्शन एम्फोटेरेसिन बी वाराणसी जनपद को प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी के  निर्देशानुसार 100 वायल इंजेक्शन एम्फोटेरेसिन बी अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ संजय राय ने सर सुन्दरलाल अस्पताल बीएचयू के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर डॉ. के. के. गुप्ता के कार्यालय में प्राप्त करा दिया गया है।


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर हर मेडिसिन जनहित में उपलब्ध कराया जाएगा। कोविड के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसेवीर इंजेक्शन की को पर्याप्त मात्रा में रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से दिया जा रहा है। जिन्हें भी रेमडेसेवीर की आवश्यकता हो उनके परिजन जिला राइफल क्लब कचहरी से प्रातः 10 बजे से 2 बजे दोपहर तक इसे मात्र रु 1800 प्रति वायल ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस बीमारी को फैलने से रोकने के हरसम्भव प्रयास किये जा रहे हैं, और इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाले सभी आवश्यक दवाओं को जनहित में उपलब्ध कराया जाएगा।