गुरुवार सुबह Covid के मिलें 182 नए मरीज, पॉजिटिविटी रेट घट रही लगातार...

गुरुवार सुबह Covid के मिलें 182 नए मरीज, पॉजिटिविटी रेट घट रही लगातार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना की दूसरी लहर की विभीषिका अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है, लेकिन संभावित तीसरी लहर की चुनौती अब जिला प्रशासन के सामने है। विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझाव को लेकर बाल रोग विशेषज्ञों की राय मांगे जा रहे है।


गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 182 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। वही कोरोना मरीजों की बढ़ती मौतों की कुल संख्या अब 710 जा पहुंची है। वही एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4818 आ गयी है। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची के मुताबिक कोविड़ अस्पतालों के एल-2 और एल-3 अस्पतालों में बेड भारी संख्या में खाली है। जनपद में 40 फीसदी से घटकर पॉजिटिविटी रेट 3 से 4 फीसदी रह गई है।