असामाजिक तत्वों के घरों पर चलेगा बुल्डोजर? चेकिंग के दौरान पुलिस से दुर्व्यवहार पर अखिलेश यादव के सवाल से हड़कंप...
दर्शनार्थियों के सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात दरोगा आनंद प्रकाश के साथ बाइक सवार युवकों की करतूत अब तूल पकड़ती जा रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दर्शनार्थियों के सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात दरोगा आनंद प्रकाश के साथ बाइक सवार युवकों की करतूत अब तूल पकड़ती जा रही है. जो कोई भी वीडियो देख रहा है वह कड़ी कार्रवाई की मांग रहा है. जिस संगठन से नाम लेकर मनबढ़ पुलिस को धौंस दिखा रहे है अब तो वह भी करतूत को गलत कह रहे है. मनबढ़ों को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पर ऐसा सवाल किया है कि हड़कंप मच गया है.
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा दरोगा के साथ हिंसक व्यवहार भाजपाई अराजकता की पराकाष्ठा है. अब देखते हैं इन असामाजिक तत्वों के घरों पर बुलडोजर कब चलता है.
वहीं, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से इंडी के प्रत्याशी अजय राय ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आखिरी ये क्या हो रहा है? सरेआम RSS के लोगों द्वारा दरोगा की पिटाई कर दी जाती है सरकार मुक दर्शक बनकर मौन है। आरएसएस के लोगों को खुली छूट कोई कार्यवाही नहीं इन मनबढ़ों को आखिर किसका मिल रहा है संरक्षण?
वहीं, इस प्रकरण में दरोगा आनंद प्रकाश की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने पर 5 नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, धमकी सहित 7 सीएलए एक्ट, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.