घर में घुसकर हमला: मुकदमा लिखने में पुलिस पर टालमटोल करने का आरोप, BJP नेताओं ने देर रात तक लगाए पुलिस के खिलाफ नारे...

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने सोमवार को चितईपुर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. देर रात तक पुलिस विरोधी नारे लगाए गए. एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.

वाराणसी, भदैनी मिरर। कर्मजीतपुर (चितईपुर) इलाके में रहने वाले बीएचयू  कर्मी राजेंद्र सिंह पटेल के घर पर चढ़कर सोमवार को उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने लाठी और चाकू हमला कर दिया. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के विरोध पर हमलावर भाग निकले. आरोप है कि पुलिस मुकदमा लिखने में टाल-मटोल कर रही थी. आरोप है कि कुछ स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे तो पुलिस उनसे दुर्व्यवहार कर दी. जिसके बाद वह थाने के सामने धरने पर बैठ गए.

"...पुलिस-प्रशासन हाय-हाय, हमारी मांगे पूरी हो - चाहे जो मजबूरी हो" इस तरह के पुलिस विरोधी नारे लगने लगे. सूचना पाकर पहुंचे भाजपा नेताओं से भी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया और तहरीर बदलने को लेकर नोकझोंक भी हुई. चितईपुर थाने के सामने ही पीड़ित परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेता धरने पर बैठ गए. जानकारी होते ही महापौर अशोक तिवारी और पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह पहुंचे. इनके पहुंचते ही थाने पर उच्चाधिकारी पहुंच गए. सभी चितईपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

एडीसीपी चंद्रकांत मीणा के साथ एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने नाराज लोगों  से वार्ता की. आश्वस्त किया कि आपकी शिकायत दर्ज की जायेगी, आपके जो आरोप है उसके लिए पुलिस टीम गठित की जा रही है. एस. चिनप्पा ने एडीसीपी के नेतृत्व में टीम गठित की. जो पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच करेगी. उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।