कासगंज जेल में बंद अब्बास पिता मुख्तार अंसारी के कब्र पर पढ़ेगा फातिहा, SC ने इस शर्त के साथ दी अनुमति...

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिहा पढ़ने जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ शर्त भी लगाई है. 13 अप्रैल को पुनः अब्बास को जेल में दाखिल कर दिया जाएगा.

कासगंज जेल में बंद अब्बास पिता मुख्तार अंसारी के कब्र पर पढ़ेगा फातिहा, SC ने इस शर्त के साथ दी अनुमति...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिहा पढ़ने जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दे दी. कोर्ट ने इस दौरान पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. मुख्तार अंसारी के कब्र पर 10 अप्रैल बुधवार को फातिहा पढ़ा जायेगा. अब्बास को 13 अप्रैल को कासगंज जेल लाया जाएगा. इस दौरान अब्बास को कोर्ट की शर्त माननी होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने 5 अप्रैल को यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जिस पर सुनवाई आज 9 अप्रैल मंगलवार को हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब्बास को पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उसके गाजीपुर आवास ले जाया जाएगा. जहां अब्बास अपने पिता के कब्र पर बुधवार को फातिहा पढ़ेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 11 और 12 अप्रैल को परिजनों से मिलने की अब्बास को अनुमति दी है. इस दौरान अब्बास मीडिया से कोई बातचीत नहीं करेगा.

अब्बास अंसारी कासगंज के पचलाना जिला जेल में बंद है. जिसकी वजह से वह अपने पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो सका था. मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से बांदा जेल में मौत हो गई थी.