हिंदू नववर्ष के स्वागत के साथ ही आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में शुरु हुआ नए सत्र में प्रवेश फार्म का वितरण...

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी (रामनगर) वाराणसी में चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष का स्वागत कार्यक्रम महाविद्यालय के अभिनव सभागार में मनाया गया.

हिंदू नववर्ष के स्वागत के साथ ही आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में शुरु हुआ नए सत्र में प्रवेश फार्म का वितरण...

वाराणसी। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी (रामनगर) वाराणसी में चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष का स्वागत कार्यक्रम महाविद्यालय के अभिनव सभागार में मनाया गया. सर्वप्रथम महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (बलिया) उत्तर प्रदेश ने माँ नवदुर्गा तथा आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

निदेशक महोदया ने चैत्र नवरात्रि के नौ देवियों के बारे में एवं हिंदू नव वर्ष के महत्व के बारे में बताया तथा महाविद्यालय के नए सत्र मे प्रवेश प्रारंभ के फार्म का वितरण आज से  शुरू किया. बी.कॉम की छात्रा वैष्णवी द्विवेदी तथा ईशी सावरण ने चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष पर अपने-अपने विचार रखें.

महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ. सीमा सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनीति गुप्ता ने किया. इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार दुबे, दिव्या सिंह, अंकिता, वैशाली पांडेय, सौम्या अग्रवाल आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहें.