मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा में नुक्कड़ नाटक कर जन औषधि परियोजना को लेकर किया गया जागरूक...

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि  परियोजना के तहत जागरूक करने के लिए कोतवाली स्थित मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. 

मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा में नुक्कड़ नाटक कर जन औषधि परियोजना को लेकर किया गया जागरूक...

वाराणसी, भदैनी मिरर । जन औषधि सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को आम जनमानस को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि  परियोजना के तहत जागरूक करने के लिए कोतवाली स्थित मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. 

डिस्ट्रिक जन औषधि केंद्र इंचार्ज नवीन कुमार ने बताया की  7 मार्च को जन औषधि दिवस के दिन प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश को संबोधित करते है. एक मार्च से सात मार्च तक एक सप्ताह में सातों दिन का अलग अलग प्रोग्राम निर्धारित होता है. जिसमें सभी केंद्र संचालक अलग-अलग उसी शेड्यूल के हिसाब से आयोजन करते हैं. आज कबीरचौरा अस्पताल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को जन औषधि के मध्यम से प्रेरित किया गया. ऐसे ही अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे.