अधिवक्ताओं के लिए आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 427 ने लिया परामर्श...
एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एसके सिंह के नेतृत्व में 'दी सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस' के सहयोग से कचहरी परिसर मे अधिवक्ताओं हेतु कार्डियक, मूत्र एवं गुर्दा, पेट एवं लिवर, हड्डी, कैंसर, जनरल मेडिसन एवं नेत्र रोगों के लिए निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एसके सिंह के नेतृत्व में 'दी सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस' के सहयोग से कचहरी परिसर मे अधिवक्ताओं हेतु कार्डियक, मूत्र एवं गुर्दा, पेट एवं लिवर, हड्डी, कैंसर, जनरल मेडिसन एवं नेत्र रोगों के लिए निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. जिसमे एपेक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल के यूरॉलॉजिस्ट डॉ. पीके केशरी, गेस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ. रवि कान्त ठाकुर, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सूरज चतुर्वेदी, कैंसर सर्जन डॉ दीपक सिंह, ऑर्थो सर्जन डॉ अमित झा, जीरियाट्रिक एवं जनरल फिजीशियन डॉ रोहित सिंह, नेत्र रोग सर्जन प्रो. डॉ श्रीकान्त द्वारा 427 अधिवक्ताओं एवं स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निःशुल्क परामर्श प्रदान की.
एपेक्स सोशल सर्विसेस के महाप्रबंधक अमित रंजन ने शिविर का संचालन करते हुए सफल इलाज करा करा चुके मरीजों के अनुभव को साझा किया और अवगत कराया कि एपेक्स हॉस्पिटल में सभी रोगों की समस्त एडवांस्ड जाँचें एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं और अनुभवी कुशल चिकिसकों द्वारा इलाज की नवीनतम तकनीकों जैसे दूरबीन विधि द्वारा विभिन्न सर्जरी, जोड़ प्रत्यारोपण आदि को अपनाते हुए खून के कम नुकसान एवं सूक्ष्म चीरे के साथ बहुत ही कम समय में, तेज रिकवरी एवं हॉस्पिटल से जल्दी डिस्चार्ज के साथ अनवरत निष्पादित की जा रही हैं. शिविर का संयोजन दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रभु नारायण पाण्डेय एवं महामंत्री एडवोकेट शशिकान्त दुबे द्वारा किया गया.