वीडीए द्वारा सील मकान में निर्माण कराने के आरोप में केस दर्ज...
अवैध निर्माण की शिकायत पर वीडीए द्वारा सील किए गए मकान में चोरी छिपे निर्माण कराने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा मकान को सील करके पुलिस अभिरक्षा में दिए जाने के बाबजूद चोरी-छिपे निर्माण कराए जाने पर शिवपुरी नगवां निवासी सोमनाथ ओझा के खिलाफ लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी वाराणसी विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता आरके सिंह की शिकायत दर्ज हुई है.
पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में अभियंता का आरोप है कि बिना नक्शा स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने पर सोमनाथ ओझा को जुलाई 2021 में नोटिस जारी करते हुए काम को बंद कर निर्माण को तोड़ने का आदेश पारित किया गया था. इसके बाद भी चोरी से काम करने की जानकारी पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से मई 2022 में भवन को सील कर दिया गया. निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आरोप है की सोमनाथ ओझा पुलिस की देखरेख में देने के बाद मकान का सील तोड़कर लगातार काम कर रहे है. इतना ही नहीं सील को तोड़कर बीजी-2 के अलावा फिनिशिंग आदि का कार्य अवकाश और रात्रि के समय किया जा रहा है. अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी 462 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.