पुलिस भर्ती में पकड़ाया नकलची, विग के नीचे रखा था इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, तरीका जानकर हो जायेगा होश फाख्ता...

Imitation caught in police recruitment electronic equipment was kept under the wig पुलिस भर्ती में पकड़ाया नकलची, विग के नीचे रखा था इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, तरीका जानकर हो जायेगा होश फाख्ता...

पुलिस भर्ती में पकड़ाया नकलची, विग के नीचे रखा था इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, तरीका जानकर हो जायेगा होश फाख्ता...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की सीधी भर्ती 2020-21 की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक नकलची को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस ने मेटल डिटेक्टर (HHMD) के बीप पर तलाशी ली तो सबके होश फाख्ता हो गए। परीक्षार्थी ने नकली बाल (विग) के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई।

कान से निकला माइक्रोफोन

चितईपुर के धर्मवीर नगर कॉलोनी निवासी धन्नू राम ऑनलाइन टेस्ट एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड  पर सब-इंस्पेक्टर (SI) की परीक्षा थी।  गुरुवार को तीसरी पाली में शामिल होने प्रयागराज (इलाहाबाद) निवासी रोहित यादव नाम का अभ्यर्थी आया। रोहित यादव की जांच (FRISKING) करने के दौरान उसके सर के पास मेटल डिटेक्टर (HHMD) ले जाने पर बीप की आवाज आई। संदिग्ध प्रतीत होने पर वहां ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक महातम यादव ,उप निरीक्षक अरविन्द कुमार वर्मा, सुनील कुमार (SI) तथा सेंटर नियुक्त IT MANAGER सतीश कुमार पटेल को जांच कर रहे कर्मी कांस्टेबल राजेश कुमार चौहान (LIU) तथा BOPARAIS MAETIAL SECURITY PVT LTD के तरफ से तैनात हरीश चन्द्र और अमित कुमार पाण्डेय ने बुलाकर अभ्यर्थी रोहित यादव का बाल नकली प्रतीत होने पर उलर पाया गया। नकली बाल (विग) की जांच करने पर उसके अन्दर इलेक्ट्रानिक डिवाइस (सीम ,बैटरी ,माइक आदि) मिला।  बारीकी से देखने पर रोहित के कान में छोटे ट्रांसमीटर दिखाई दिए जिसको कहने पर उसने बायें कान से एक छोटा माइक्रोफोन निकाला। जिसको पकड़ कर थाने पर लाया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी बाद न्यायालय चालान कर दिया।