कार्डिएक अरेस्ट सहित कई बीमारियों पर होगा मंथन, सैकड़ों विशेषज्ञ करेंगे कार्डियबकॉन कांफ्रेंस में तीन दिनों तक चर्चा...
हार्ट अटैक सहित कई बीमारियों को लेकर चर्चा करने के लिए सैकड़ों विशेषज्ञ वाराणसी में जुट रहे है. तीन दिनों में यह विशेषज्ञ बीमारियों, लक्षण और उपचार पर चर्चा करेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में तीन दिवसीय कार्डियबकॉन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 3 मार्च से 5 मार्च तक टेंट सिटी में आयोजित है. जिसमें देश के कई राज्यों से करीब तीन सौ विशेषज्ञ जुटेंगे. यह आयोजन हार्ट और मधुमेह के लिए ख्यात दुर्गाकुंड स्थित अस्पताल पैनेसिया की ओर से आयोजित है. यह जानकारी अस्पताल के निदेशक डाक्टर दम्पति आशुतोष मिश्र और पल्लवी मिश्रा ने दी.
उन्होंने बताया की यह आयोजन प्रतिवर्ष होता है. इस कार्यक्रम में जुटे विशेषज्ञ बीमारियों को लेकर चर्चा करेंगे और तीन दिनों में पिछले एक साल के दौरान आए नए सिमटम्स, शोध और उपचार पर मंथन करेंगे. सभी विशेषज्ञों के अनुभव मरीजों के लिए लाभप्रद साबित होता है.