भदैनी मिरर के पहल का जनता उठा रही लाभ, चिकित्सक दे रहे टेली मेडिसिन पर परामर्श...

भदैनी मिरर के पहल का जनता उठा रही लाभ, चिकित्सक दे रहे टेली मेडिसिन पर परामर्श...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना के संक्रमण काल में लगातार मरीजों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए आपका अपना साप्ताहिक समाचार पत्र और न्यूज़ वेबसाइट की पहल का जनता जमकर लाभ उठा रही है। हर रोज आ रहे सैकड़ो फोन कॉल का हमारे कार्यकर्ता उनके दर्द को समझते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श दिलवा रही है।


ओपीडी बन्द होने की वजह से छोटी-मोटी बीमारियों में हमारे चिकित्सकों के परामर्श से उन्हें लाभ हो रहा है। यह प्रयास भदैनी मिरर के साथ ऋषिकल्प सोसायटी और अक्षर पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा है। ऋषिकल्प सोसायटी के गोविंद ने बताया कि हमारी टीम की चार हेल्पलाइन नम्बर है 9517245721, 7007897609,  8189001001, 8319252530 कोई भी मरीज सुबह आठ से रात 10  बजे तक चिकित्सकीय परामर्श ले सकता है। हमारे चिकित्सकीय एक्सपर्ट है प्रो. विजयनाथ मिश्र, प्रो. संजय गुप्ता, प्रो. एन.के. अग्रवाल, डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. प्रद्युम्न राय और ड़ॉ. फैजल शामिल है।


वही भदैनी मिरर की कविता गोंड ने बताया कि हमारी कोशिश है कि जितने भी फोन कॉल्स आये हम उन्हें शत-प्रतिशत मदद पहुंचा पाए लेकिन यह संभव नहीं हो पा रहा है। ऑक्सीजन, ब्लड, प्लाज्मा की जरूरतों को पूरा करना चुनौतीपूर्ण है। हर दिन के किये गए कार्य की बुलेटिंग संपादक अवनिंद्र कुमार सिंह शेयर कर रहे है। इस कार्य में गोविंद सिंह के नेतृत्व में शिवांगी, साक्षी, संध्या, अंजली, रितिक चक्रवर्ती सहित दर्जनों लोग लगे हुए है।