वाराणसी में झमाझम बरसात से सड़कों पर हुआ जलभराव, अखिलेश यादव ने पीएम पर कसा तंज, कहा- क्योटो डुबकी लगाता है...

वाराणसी में रविवार की सुबह से ही झमाझम बरसात हो रही थी, जिससे जगह-जगह सड़कों और गलियों में पानी का जलजमाव देखने को मिला.

वाराणसी में झमाझम बरसात से सड़कों पर हुआ जलभराव, अखिलेश यादव ने पीएम पर कसा तंज, कहा- क्योटो डुबकी लगाता है...

वाराणसी में रविवार की सुबह से ही झमाझम बरसात हो रही थी, जिससे जगह-जगह सड़कों और गलियों में पानी का जलजमाव देखने को मिला. वहीं इसपर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जापान के शहर क्योटो का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ''यहाँ पर इतिहास इसी तरह हर बार दोहराता है. प्रधान संसदीय क्षेत्र में क्योटो डुबकी लगाता है.''

अखिलेश यादव के एक्स पोस्ट पर जवाब देते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने लिखा है कि - आंध्रा पुल रेलवे अंडरपास होने के कारण ,स्वाभाविक रूप से डिप्रेशन पॉइंट है,अंडरपास का जल निकासी सिस्टम सुचारू रूप से कार्यरत है.

तेज बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव 

वाराणसी में सुबह से ही मूसलाधार भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते वाराणसी के शहरी क्षेत्र शिवपुर, नदेसर, कैंटोनमेंट लहुराबीर सिगरा लंका क्षेत्र में लबालब पानी भर गया है. सड़क पर पानी लगने की वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कत आ रही है. जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी हुई है.