लखनऊ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को देखने उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू, किया लाइव स्टंट...

1. लखनऊ में अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठी भांजी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 2. लखीमपुर खीरी में युवक और युवती का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना पर एसपी पहुंचकर जांच के आदेश दिए है. 3. ज्ञानवापी तहखाने के मामले में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट (High Court) से बड़ा झटका लगा है.

लखनऊ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को देखने उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू, किया लाइव स्टंट...

लखनऊ, भदैनी मिरर। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपने आगामी फिल्म "बड़े मियां छोटे मियां" के प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे. सोमवार शाम घंटाघर पहुंचे दोनों अभिनेताओं की एक झलक पाने को जनता उमड़ पड़ी. इस दौरान बैरिकेडिंग तोड़कर भीड़ स्टेज की ओर बढ़ चली. इस दौरान पुलिस को लाठी भाजनी पड़ी.

जानकारी के अनुसार बैरिकेटिंग के पास मौजूद जनता स्टेज के पास जाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. वहीं कुछ लोगों ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की तरफ जमकर चप्पलें भी उछालीं. बेकाबू होती भीड़ को देख मौके पर मौजूद पुलिस ने जमकर लाठी भांजी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने स्टेज पर स्टंट भी किया. अक्षय ने टाइगर को एक चैलेंज दिया जिसमें पानी की बोतल को लात मारनी थी. अक्षय ने हाथ में बोतल पकड़ा और टाइगर श्रॉफ ने एक के बाद एक तीन अलग-अलग बोतलों को लात मारकर स्टंट दिखाया. इसके बाद दोनों बड़े मियां छोटे मियां के टाइटल ट्रैक पर डांस भी किए.

लखीमपुर खीरी के खंडहर में युवक और युवती की मिली खून से लथपथ लाश

लखनऊ, भदैनी मिरर। मितौली क्षेत्र में अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर स्थित खंडहर में खून से लथपथ युवक और युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही एसपी लखीमपुर खीरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि पहले युवती को गोली मारी गई और फिर युवक ने खुद को गोली मारकर उड़ा लिया.

अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर खंडहर में सोमवार सुबह करीब 10 बजे युवक और युवती के शव को देखा गया. युवती का चेहरा क्षत-विक्षत था. पूरा चेहरा खून से सराबोर था. इस वजह स उसकी पहचान में दिक्कत आ रही थी, जबकि युवक के सिर का कुछ हिस्सा गायब है. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है. युवक के जेब से पुलिस को उनका मोबाइल, बाइक की चाभी व दो कारतूस मिले है. 

पुलिस को युवक के जेब में मिले पर्स से निकले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त रावेंद्र पुत्र कल्लूराम निवासी कल्लुआमोती के रूप में हुई है. वहीं, युवती के मोबाइल पर आए फोन के आधार पर युवती की शिनाख्त उमा भारती निवासी मुरादपुर थाना मैगलगंज के रुप में हुई. घटनास्थल पर मौजूद युवती के मामा उपनेश उर्फ मोनू निवासी सेमरावां ने बताया कि उसकी भांजी मितौली के निजी हॉस्पिटल में नौकरी करती थी. इन दिनों वह अपने ननिहाल सेमरावां निवासी नाना प्रेमचंद के यहां रहती थी. सुबह करीब नौ बजे वह साइकिल से निकली थी.

ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में होता रहेगा पूजा, HC ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका

लखनऊ, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी तहखाने के मामले में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट (High Court) से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है. इसके पहले कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ करने के जिला जज के फैसले को चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला सुनाया. बता दें, कि व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ शुरु होते ही मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे. जहां SC ने हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी. जिसके बाद मुस्लिम पक्ष HC पहुंचा था.

ज्ञानवापी मामले में वकील हरि शंकर जैन ने कहा कि ''यह स्वागत योग्य फैसला है. हिंदुओं को पूजा करने का जो अधिकार है, उसे हाईकोर्ट ने बरकरार रखा है. 1993 तक हिंदू व्यास तहखाना में पूजा कर रहे थे, लेकिन उसे असंवैधानिक  गैरकानूनी तरीके से रोक दिया गया था. मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं, लेकिन हम भी विरोध करने के लिए तैयार हैं.