L-1 कोचिंग के निदेशक ने उठाए एनटीए के ग्रेस मार्क्स पर सवाल, कहा-NEET परिणाम के बाद से छात्रों में असमंजस की स्थिति...
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के आये परिणाम से न केवल छात्र, उनके अभिभावक सशंकित है बल्कि तैयारी कराने वाली कोचिंग के टीचर्स भी हदप्रद है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के आये परिणाम से न केवल छात्र, उनके अभिभावक सशंकित है बल्कि तैयारी कराने वाली कोचिंग के टीचर्स भी हदप्रद है. नीट रिजल्ट में एक दो नहीं बल्कि 67 टॉपरों की सूची देखकर ही कोचिंग के टीचर्स माथा पकडे हुए है. उनका सवाल है कि जेईई- नीट परीक्षा बच्चों का भविष्य तय करते है आखिर उनके कैरियर के साथ इतना बड़ा धोखा कैसे हो सकता है? स्टूडेंट्स सेंटर के रूप में मशहूर वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित एल-वन कोचिंग के निदेशक इंजीनियर बृजेश सिंह ने कहा कि जिन बच्चों ने कड़ी मेहनत करके परीक्षा पास की और उन्हें उनके मुताबिक कॉलेज मिलता न देखकर वह डिप्रेशन के शिकार हो रहे है. उनका कहना है कि यह मात्र खबर नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है?
इंजीनियर बृजेश सिंह का कहना है कि नीट रिजल्ट के ठीक एक दिन बाद एक लड़की ने ने कोटा (राजस्थान) में नौवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. सवाल किया कि यदि पुनः परीक्षा कराई भी जाएगी तो उसका क्या जो मर गई? जो बच्चे नीट परीक्षा में 630-640 पाकर यह मानकर चल रहे थे कि कोई न कोई अच्छा कॉलेज मिल जाएगा उनको एक भी कॉलेज मिलने नहीं जा रहा है अच्छे कॉलेज की बात ही छोड़िये. एल-वन कोचिंग के निदेशक ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं की तरह नहीं होती. इन परीक्षाओं पर बच्चों का करियर टिका होता है. कहा कि सरकार और नौकरशाहों को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए.
एनटीए के ग्रेस मार्क्स पर उठाए सवाल
इंजिनियर बृजेश सिंह ने कहा कि मैंने नीट-2024 के लिए जिन बच्चों को पढ़ाया है, उनमे से कई बच्चे रो रहे थे. कहा कि दिन-रात एक करके जो बच्चे पढ़ रहे है उन्हें न्याय मिलना चाहिए. कहा कि नीट एग्जाम में नंबर देने के नियमों के मुताबिक 718-719 अंक कैसे आ गए? सवाल किया कि एनटीए ग्रेस मार्क्स का नया रुल कैसे बना दी? कहा कि बहुत सारे झोल है, बहुत काम करने की जरूरत है. बृजेश सिंह ने कहा कि लगभग-लगभग एनटीए की प्रमाणिकता ख़त्म हो गई है. कहा कि इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है.
नीट के परिणाम आने से बाद से उत्पन्न हुए विवाद के बीच छात्र असमंजस की स्थिति में हैं. इंजिनियर बृजेश सिंह ने कहा कि कई बच्चे पूछ रहे है कि क्या फिर से तैयारी शुरु कर दें? कही पुनः परीक्षा तो नहीं होगी? इस पर बृजेश सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर सैकड़ो पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (जनहित याचिका) दायर हो गए है. यदि पुनः परीक्षा की घोषणा होती भी है तो एनटीए को परीक्षा की तैयारी करके पुनः परीक्षा करवाने में कम से कम एक महीना का समय लगेगा. बच्चे पुनः परीक्षा की घोषणा होने के बाद ही तैयारी करें. बच्चे अभी खुद को नार्मल रखें. अपने जीवन को खुशनुमा बनाये. तनाव लेने की कोई जरूरत नहीं है, अपने अभिभावकों के संपर्क में रहे. दोस्तों से बातचीत करते रहे, खुद को खाली न छोड़े.