हाथरस हादसे को लेकर राहुल गांधी के बयान पर मंत्री रवींद्र जायसवाल का पलटवार, कहा- बालक बड़ा हो गया है, लेकिन...
हाथरस सत्संग में मची भगदड़ की घटना को लेकर राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमलावर है. राहुल गांधी के बयान पर वाराणसी से शहर उत्तरी के विधायक और मंत्री रवींद्र जायसवाल ने पलटवार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हाथरस सत्संग में मची भगदड़ की घटना को लेकर राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमलावर है. राहुल गांधी के बयान पर वाराणसी से शहर उत्तरी के विधायक और मंत्री रवींद्र जायसवाल ने पलटवार किया है.
रवींद्र जायसवाल ने कहा, बालक बड़ा हो गया है लेकिन मंदबुद्धि है और हमको नहीं लगता है कि ऐसे मंदबुद्धि व्यक्ति का जवाब नहीं देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में उस बाबा का दोष कम है, बल्कि कहीं न कहीं अव्यवस्था का दोष है.
उन्होंने आगे कहा कि, आम पब्लिक आज किसके प्रति आस्था-विश्वास रखती है, वह उस आस्था विश्वास में कहां जाती है, यह जनता का स्वतंत्र अधिकार है. जो दुर्घटना हुई निंदनीय, खेदजनक है. सरकार ने घटना में मृत परिवारों को मुआवजा भी दिया है, इसके लिए न्यायिक चार्ट शीट बना दी गई है, जिसमें रिटायर्ड जज, रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस है, इसके बाद सामने आएगा कि किसकी भूल से यह घटना हुई है.