वाराणसी: सी-टेट परीक्षा में दो युवती समेत चार सॉल्वर पकड़ाए, जांच में जुटी पुलिस...
शहर के विभिन्न केंद्रो पर आयोजित सी- टेट परीक्षा में पुलिस ने दो युवती समेत चार सॉल्वरों को दबोचा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के विभिन्न केंद्रो पर आयोजित सी- टेट परीक्षा में पुलिस ने दो युवती समेत चार सॉल्वरों को दबोचा. लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत सनबीम स्कूल भगवानपुर में परीक्षा में कक्ष निरीक्षक ने जांच के दौरान एक फर्जी महिला परीक्षार्थी को स्कूल प्रशासन ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी.
स्कूल प्रबंधन की पूछताछ में युवती किसी रीमा यादव नाम की लड़की के स्थान पर परीक्षा दे रही थी. कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना नाम अर्चना पांडेय (33) निवासी हुसैनी पूर्वी चंपारण बिहार के रूप में हुई.
चेतगंज स्थित आर्य महिला कालेज में परीक्षा के दौरान टिल्लू विश्वकर्मा की जगह उसके मामा का लड़का धर्मेंद्र विश्वकमी निवासी सैदपुर गाजीपुर परीक्षा देते पकड़ा गया. बायोमेट्रिक पहचान में जब वह फेल हुआ तो स्कूल प्रबंधन को शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि वह टिल्लू की जगह परीक्षा देने आया है. चेतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
चितईपुर थाना क्षेत्र के धरमवीर नगर कॉलोनी में स्थित न्यू आइडियल इंग्लिश स्कूल में कमलेश वर्मा निवासी परमानंदपुर शिवपुर को बायोमेट्रिक के दौरान पकड़ा गया. आधार कार्ड चेक करने पर फर्जी पाया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर कमलेश वर्मा ने बताया वह किसी सुबोध कुमार वर्मा निवासी टोडरपुर मैनपुरी से बातचीत कर 20 हजार नकद लिया था परीक्षा देने आया था. वहीं दूसरी ओर मंडुआडीह थाना क्षेत्र के ग्लेनहिल स्कूल में परीक्षा की दूसरी पारी में सुमन के स्थान पर परीक्षा देने आयी संध्या चौहान निवासी मऊ को पकड़ा गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.