राजातालाब पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार, स्कॉर्पियो-जायलो और लोडर ऑटो बरामद, 5 की तलाश...
राजातालाब में शहंशाहपुर ताल के पास बिजली तार काट कर हुए चोरी के मामले के खुलासे में जुटी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजातालाब पुलिस ने रिंग रोड अंडर पास से 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरार अन्य 5 आरोपियों की पुलिस को तलाश है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। राजातालाब में शहंशाहपुर ताल के पास बिजली तार काट कर हुए चोरी के मामले के खुलासे में जुटी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजातालाब पुलिस ने रिंग रोड अंडर पास से 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरार अन्य 5 आरोपियों की पुलिस को तलाश है. घटना का खुलासा अपने बाबतपुर कार्यालय में डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने किया.
डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि अरेस्ट हुए पांचों आरोपी जंसा थाना क्षेत्र के है. जिनकी पहचान बेसहूपुर निवासी जयचन्द मौर्या उर्फ पप्पू, बेसहूपुर निवासी श्रीकान्त उर्फ मन्ना मौर्या, खरगूपुर निवासी सत्येन्द्र पटेल, खरगूपुर निवासी पिंकू पटेल और मनियारीपुर निवासी प्रियांशू वर्मा है. इनके पास से 2 कुंतल 17 किलो बिजली स्पाइरल तार व चोरी की घटना में इस्तेमाल की गई स्कार्पियो, जायलो कार व तीन पहिया लोडर आटो को बरामद किया गया है.
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह सब बाबा लाइन मैन की सहायता से कृषि फीडर लाइन के बारे में जानकारी कर लेते हैं और रात्रि में बिजली के पोल पर चढकर तार को चोरी से काटकर करते है. उस तार को ग्राम हाथी बरनी के दिलीप गुप्ता व ग्राम सत्तनपुर के विपिन गुप्ता को बेच देते हैं. बताया कि उनके पास से जो तार बरामद हुआ है वह शहंशाहपुर ताल के पास तथा थाना जन्सा के ग्राम पेडुका में जो तार चोरी किये थे उसी का है. कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि यह सब ग्राम करधना थाना मिर्जामुराद क्षेत्र से करीब आठ नौ माह पहले कृषि फीडर से तार की चोरी किये थे. थाना जंसा क्षेत्र के नवलपुरा में आठ नौ महीने पहले व ग्राम पेडुका मे दस बारह दिन पहले चोरी किये थे. पकडे गये अभियुक्तो से भागे हुये लोगो के बारे में पूछने पर बताये कि वह हमारे ही साथी प्रदीप पटेल ग्राम तेन्दुई थाना जंसा व तुषार पटेल ग्राम मनियारीपुर के रहने वाले हैं .
इन आरोपियों की है तलाश
डीसीपी ने बताया कि उन मामले में जंसा के हाथी बरनी निवासी दिलीप गुप्ता (कबाड़ी), सत्तनपुर निवासी विपिन गुप्ता(कबाड़ी), मनियारीपुर निवासी तुषार पटेल, तेन्दुई (खरगूपुर) निवासी प्रदीप पटेल और चोलापुर के महाँव चौराहा निवासी बाबा लाइन मैन की तलाश जारी है.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी जक्खिनी राजेश सिंह, कार्यवाहक कस्बा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पाण्डेय, दरोगा विनय तिवारी, दरोगा सोमन कुमार दरोगा कौशल कुमार सिंह, दरोगा नन्दलाल कुशवाहा, प्रशिक्षु दरोगा अंकुर कुमार, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार पटेल, हंसराज यादव, भागवत सिंह, कांस्टेबल लालजीत सरोज, अरुण कुमार वर्मा, अभिषेक पटेल मुकेश सेन शामिल रहे.