एपेक्स हॉस्पिटल,पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं में टेबलेट पाते ही दौड़ी खुशी की उमंग...
टेक्निकल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी की महत्वाकांक्षी योजना डिजीशक्ति मिशन के अंतर्गत एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी प्रांगण के प्रेक्षाग्रह मे वितरण समारोह का आयोजन हुआ.
वाराणसी। टेक्निकल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी की महत्वाकांक्षी योजना डिजीशक्ति मिशन के अंतर्गत एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी प्रांगण के प्रेक्षाग्रह मे वितरण समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि रवींद्र जायसवाल, स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ स्वरूप पटेल एवं डॉ अंकिता पटेल, विशिष्ट अतिथि उप महानिरीक्षक निबंधन वाराणसी मण्डल ऋषिकेश पांडे, पूर्व एमएलसी केदार नाथ सिंह एवं फैकल्टी की गरिमामई उपस्थिति में स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा प्रमाणित 2 वर्षीय रेडिएशन, क्रिटिकल केयर व एनेस्थेसिया, ओटी, एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्सरे, इमरजेंसी ट्रॉमा, डायलिसिस, कार्डियोलॉजी, लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 120 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट वितरित किया गया.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. अवनीश सिंह ने अवगत कराया कि अब तक एपेक्स द्वारा संचालित पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी, पैरमेडिकल, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, बीएएमएस, फार्मेसी चिकित्सीय प्रोफेशनल शिक्षण संस्थानो द्वारा 3269 स्वास्थ्यकर्मियों को डिप्लोमा, ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट उपाधियों से प्रशिक्षित किया है और वर्तमान में लगभग 2 हजार छात्र अध्ययनरत हैं. इसके अतिरिक्त, एपेक्स हॉस्पिटल एवं उनके द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं ने अब तक 89 थीसिस एवं पब्लिकेशन द्वारा चिकित्सीय रिसर्च क्षेत्र में भी एक नया आयाम स्थापित किया है. कार्यक्रम का संयोजन चीफ कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर डॉ एके सिंह एवं संचालन फैकल्टी वैष्णवी द्वारा किया गया.