हेमंत सोरेन तीसरी बार बने झारखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. गुरुवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में उन्हें मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.
हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. गुरुवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में उन्हें मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. झामुमो ने इससे पहले दिन में बताया था कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह सात जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. झामुमो नीत गठबंधन ने बाद में फैसला किया कि सोरेन आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
चंपई सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और धनशोधन के एक मामले में जमानत पर रिहा हुए हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. बता दें कि, 31 जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से गिरफ्तार किये जाने के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन झारखंड के सीएम बने थे.
पहली बार 2013 में सीएम बने थे हेमंत
सबसे पहली हेमंत सोरेन 2013 में सीएम बने थे. इसके बाद 2019 में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और वे दूसरी बार सीएम बने थे. हेमंत सोरेन झारखंड में तीन बार सीएम पद की शपथ लेने वाले तीसरे नेता होंगे. इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं.