इफ्तार पार्टी होगी तिरंगा झंडा नहीं लगेगा: BHU छात्रों ने कहा भिक्षाटन कर 150 फिट ऊंचा झंडा लगेगा,पूछा VC की मंशा क्या...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में देश की आन-बान-शान तिरंगा स्थापित करने के लिए पिछले दिनों लगातार चले आंदोलन और ज्ञापन सौंपने के बाद कुलपति द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट आ गई है. कमेटी ने रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के भीतर तिरंगा स्थापित करने को अनिवार्य नहीं बताया है. रिपोर्ट आने के बाद तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे छात्र विवेक सिंह ने गुरुवार को मधुबन पार्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में देश की आन-बान-शान तिरंगा स्थापित करने के लिए पिछले दिनों लगातार चले आंदोलन और ज्ञापन सौंपने के बाद कुलपति द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट आ गई है. कमेटी ने रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के भीतर तिरंगा स्थापित करने को अनिवार्य नहीं बताया है. रिपोर्ट आने के बाद तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे छात्र विवेक सिंह ने गुरुवार को मधुबन पार्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.
VC को कानून की आवश्यकता
छात्र विवेक सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में इफ्तार पार्टी के लिए कानून की आवश्यकता नहीं है जबकि विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा झंडा लगाने के लिए गठित कमिटी ने जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि तिरंगा झंडा लगाने के लिए कुलपति नियम की आवश्यकता पड़ रही है. उन्होंने कहा कि महामना मालवीय जी ने भिक्षाटन कर एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय दिया. आज उस विश्वविद्यालय में तिरंगा स्थापित करने के लिए नियम चाहिए, आखिर कुलपति का मंशा क्या है?
15 अगस्त को लगेगा तिरंगा
विवेक ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन महामना के बगीया में तिरंगा झंडा स्थापित करने में चाहे जितना भी प्रशासन अवरोध उत्पन्न कर लें मगर महामना के मानस पुत्र तिरंगा स्थापित करके मानेंगे. उसने आगे कहा कि 15 अगस्त को ही विश्वविद्यालय के भीतर 150 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा स्थापित करवाया जाएगा. इसके लिए सभी महामना के मानस पुत्र और देशभक्तों से भिक्षाटन कर इस कार्य को करवाया जाएगा.