अतिक्रमण के खिलाफ गोदौलिया से दशाश्वमेध तक CP ने खुद चलाया अभियान, FIR दर्ज करने का निर्देश...

पुलिस कमिश्नर (CP) मोहित अग्रवाल के लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के निर्देश दिए जाने के बाद भी स्थाई रूप से निजात मिलता न देख वह खुद शुक्रवार को सड़क पर उतरे. पुलिस कमिश्नर के गोदौलिया पहुंचते ही हड़कंप मच गया.

अतिक्रमण के खिलाफ गोदौलिया से दशाश्वमेध तक CP ने खुद चलाया अभियान, FIR दर्ज करने का निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) मोहित अग्रवाल के लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के निर्देश दिए जाने के बाद भी स्थाई रूप से निजात मिलता न देख वह खुद शुक्रवार को सड़क पर उतरे. पुलिस कमिश्नर के गोदौलिया पहुंचते ही हड़कंप मच गया.

गोदौलिया से दशाश्वमेध तक हुए अतिक्रमण से प्रत्येक दिन गंगा आरती के बाद हो रहे भीषण जाम से खफा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीसीपी काशी जोन नीतू कात्यान, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के साथ उन सभी दुकानदारों को हिदायत दी जो सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान लगाए थे. सीपी के अतिक्रमण हटाते देख मातहतों के हाथ-पांव फूल गए, वह खुद जल्दी जल्दी अतिक्रमण हटाने में जुट गए.

इस दौरान खुद पुलिस कमिश्नर ने दुकानदारों को हिदायद दी. पुलिस कमिश्नर ने स्थानीय थानेदार को निर्देश दिया कि अब अतिक्रमण न हो. दुकानदार अपने तय स्थान में ही दुकानदारी करें. यदि बार-बार हिदायत के बाद दुकानदार न माने तो कार्रवाई करें. अतिक्रमण करने वालों के विरुद्घ समान जब्त कर अभियोग पंजीकृत करें.