वाराणसी: वरुणा जोन में 19 दरोगाओं का तबादला, 15 दरोगा बने चौकी प्रभारी...
काशी जोन के बाद वरुणा जोन में भी शुक्रवार को तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी. डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने 19 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया. जिसमें 15 दरोगाओं को चौकी का प्रभार मिला है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी जोन के बाद वरुणा जोन में भी शुक्रवार को तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी. डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने 19 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया. जिसमें 15 दरोगाओं को चौकी का प्रभार मिला है.
डीसीपी वरुणा जोन ने थाना कैंट पर तैनात दरोगा अजीत कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी चांदमारी (शिवपुर), चौकी प्रभारी अर्दली बाजार (कैंट) को चौकी प्रभारी कैथी (चौबेपुर), थाना लोहता पर तैनात मनोज राजपूत को चौकी प्रभारी तरना (शिवपुर), चौकी प्रभारी मड़ौली (मंडुवाडीह) गौरव कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी कचहरी (कैंट) बनाया गया है.
थाना शिवपुर पर तैनात दरोगा अनुज कुमार शुक्ल को चौकी प्रभारी कस्बा (लोहता), थाना मंडुवाडीह से सुमित पांडेय को चौकी प्रभारी अकेलवा (लोहता), थाना मंडुवाडीह से पवन कुमार को चौकी प्रभारी लहरतारा (मंडुवाडीह), थाना चोलापुर से शैलेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी सरायमोहना (सारनाथ), थाना लोहता से विशाल सिंह चौकी प्रभारी कोटवा (लोहता) बनाया गया है.
चौकी प्रभारी लहरतारा (मंडुवाडीह) राहुल सिंह को चौकी प्रभारी मड़ौली (मंडुवाडीह) बनाया गया है. थाना रोहनिया से राजदर्पण तिवारी को चौकी प्रभारी भदवर (रोहनिया), थाना शिवपुर पर तैनात मोहम्मद परवेज को चौकी प्रभारी ग़िलट बाजार (शिवपुर), थाना लोहता से मनीष कुमार चौधरी को चौकी प्रभारी चांदपुर (चौबेपुर), थाना सारनाथ पर तैनात राजेश कुमार दुबे को चौकी प्रभारी फुलवरिया (कैंट ), चौबेपुर थाने पर तैनात राहुल कुमार सिंह को चौकी प्रभारी कांसीराम आवास (शिवपुर), चौकी प्रभारी कचहरी (कैंट) रहे पवन कुमार पाठक को थाना पर्यटन, चौकी प्रभारी अकेलवा (लोहता) सत्यप्रकाश यादव को थाना मंडुवाडीह, चौकी प्रभारी फुलवरिया (कैंट) जमुना तिवारी को थाना शिवपुर, चौकी प्रभारी कस्बा (लोहता) टुन्नु सिंह को थाना चौबेपुर भेजा गया है.