मालिनी अवस्थी और अभय सोपोरी होंगे श्री संकटमोचन संगीत समारोह में तीसरी निशा के आकर्षण, देखें आज की सूची...
श्री संकटमोचन संगीत समारोह के तीसरी निशा में मालिनी अवस्थी के गायन और अभय सोपोरी का संतूर आकर्षण का केंद्र होंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री संकटमोचन संगीत समारोह की दूसरी निशा में शिवमणि का ड्रम और यू राजेश के मैंडोलिन की जुगलबंदी का जादू जनता के सिर चढ़कर बोला. शंखनाद से शुरु होकर शिवमणि ने कई धुनों पर श्रोताओं को झुमाया. वहीं पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने कांपते हाथों से बांसुरी पर ऐसी तान छेड़ी की बता दिया संगीत साधना क्या होती है. हनुमान भजनों से लेकर "जय जगदीश हरे" तक बजाया. वहीं सोमवार को तीसरी निशा में भी सात प्रस्तुतियां होंगी.
तीसरी निशा में अभय सोपोरी का संतूर और मालिनी अवस्थी का गायन आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसके साथ ही रतन मोहन शर्मा का गायन भी श्रोताओं को खूब भाएगा. तीसरी निशा की पहली प्रस्तुति कथक से होगा. कथक मधुमिता राय की होगी. उनके साथ तबला पर उस्ताद अकरम खां और सहयोगी कलाकार संगत करेंगे. उनके बाद दूसरी प्रस्तुति पंडित बिरेंद्र नाथ मिश्र के सितार की होगी, उनके साथ तबला पर अभिषेक मिश्र संगत करेंगे.
तीसरी प्रस्तुति रतन मोहन शर्मा के गायन की होगी. जिनके साथ तबला पर पंडित शुभ महाराज होंगे और संवादिनी पर मोहित साहनी होंगे. चौथी प्रस्तुति अभय सोपोरी के संतुरवादन की होगी. इनके साथ उस्ताद अकरम खां तबले पर होंगे. पांचवीं प्रस्तुति मालिनी अवस्थी के गायन की होगी. इनके साथ भी पंडित शुभ महाराज तबला, पंडित धर्मनाथ मिश्र संवादिनी और सारंगी पर विनायक सहाय होंगे.
छठवीं प्रस्तुति संगीता शंकर के वायलिन की होगी. इनके साथ अभिषेक मिश्र तबला पर संगत करेंगे. सातवीं प्रस्तुति वाराणसी के डॉक्टर के. शशि कुमार के गायन की होंगी, इनके साथ मृदंगम पर जी एस वी प्रसाद होंगे और प्रशांत मिश्र वायलिन पर संगत करेंगे. अंतिम और आठवीं प्रस्तुति पंडित रितेश- रजनीश मिश्र के गायन की होगी. इनके साथ तबला पर पंडित शैलेंद्र मिश्र और संवादिनी पड़ सुमित मिश्र होंगे.