BHU: ENT विभाग के तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ उद्घाटन, लाइव सर्जरी से छात्र होंगे लाभांवित...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के नाक,कान, गला (ENT) विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को के. एन. उडप्पा सभागार में औपचारिक उद्घाटन किया गया.

BHU: ENT विभाग के तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ उद्घाटन, लाइव सर्जरी से छात्र होंगे लाभांवित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के नाक,कान, गला (ENT) विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को के. एन. उडप्पा सभागार में औपचारिक उद्घाटन किया गया.


7, 8 और 9 अक्टूबर को आयोजित  कार्यशाला में लाइव सर्जरी से छात्र लाभावित होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन  चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस के सिंह ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम में डीन अनुसन्धान प्रो. अशोक चौधरी, अहमदाबाद से आमंत्रित डॉ. राजेश विश्वकर्मा, मुंबई से आमंत्रित डॉ. नारायण जयशंकर, आयोजन अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार तथा आयोजन सचिव डॉ. सुशील कुमार अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई.

आईएमएस डायरेक्टर ने कहा की उम्मीद है इस कार्यशाला से छात्र लाभान्वित होंगे और विशेषज्ञों का लाइव सर्जरी में अनुभव प्राप्त करें ताकि भविष्य में मरीजों को लाभ हो. ईएनटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व कार्यक्रम सचिव डॉ सुशील अग्रवाल ने बताया की कार्यशाला में ईएनटी सर्जरी की नवीनतम तकनीक एवं स्कल बेस सर्जरी की तकनीक का सजीव प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही साथ युवा चिकित्सकों को व्यावहारिक (Hands-On) सर्जरी का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.