पिस्टल के लेनदेन में तेज बहादुर हत्याकांड के मास्टर माइंड सहित दो गिरफ्तार, दो को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल...
दोस्त के साथ दुर्गा पूजा देखने गए बसनी दल्लुपुर निवासी तेज बहादुर (21) की हत्याकांड और किशन पटेल के हत्या के प्रयास में फूलपुर पुलिस ने मास्टरमाइंड जौनपुर के नेवढ़िया थाना के रिकेवीपुर निवासी आकाश मौर्या और वारदात में शामिल रामपुर थाना के गोपालपुर के सुधीर मौर्या उर्फ बाबाजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के फूलपुर के मानापुर में दोस्त के साथ दुर्गा पूजा देखने गए बसनी दल्लुपुर निवासी तेज बहादुर (21) की हत्याकांड और किशन पटेल के हत्या के प्रयास में फूलपुर पुलिस ने मास्टरमाइंड जौनपुर के नेवढ़िया थाना के रिकेवीपुर निवासी आकाश मौर्या और वारदात में शामिल रामपुर थाना के गोपालपुर के सुधीर मौर्या उर्फ बाबाजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से वारदात में प्रयुक्त .32 बोर की देसी पिस्टल, एक कारतूस, एक पल्सर बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है.
इसके पहले पुलिस ने घटना में शामिल फूलपुर पुलिस की टीम ने जौनपुर के बार्डर बरही नेवादा से निखिल यादव निवासी ग्राम रिकेवीपुर थाना नेवढिया जनपद जौनपुर और प्रिन्स राय उर्फ छोटू निवासी ग्राम धर्मपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक और 2 तमंचा बरामद किया है. इसका खुलासा एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने किया था.
पिस्टल के लिए दिया था 15 हजार
चार अक्टूबर को खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया था की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि आकाश ने असलहा खरीदने के लिए किशन पटेल को ₹15000 दिया था लेकिन जब किशन पटेल ने असलहा देने में आनाकानी किया और रुपए लौटाने में भी आनाकानी करने लगा तो विवाद बढ़ गया. विवाद में आकाश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किशन पटेल को गोली मारी तथा यह देखकर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने के प्रयास में तेज बहादुर को भी पीछे से पीठ पर गोली मारी जिससे तेजबहादुर कुछ दूरी पर जाकर मोटरसाइकिल सहित गिर गया.
1 अक्टूबर की रात मारी गई थी गोली
बड़ागांव थाना के दल्लीपुर का रहने वाला तेज बहादुर पटेल अपने दोस्त सौरभ उर्फ किशन पटेल के साथ दुर्गापूजा पंडाल घूमने बाइक से निकले थे. मानापुर गांव में आकाश और उसके तीन दोस्तों ने दोनों को घेर लिया था. सौरभ उर्फ किशन से आकाश कहासुनी शुरू करते हुए मारपीट करने लगा. इसके साथ ही उसने फायरिंग भी शुरू कर दी थी. तेज बहादुर बाइक लेकर भागा तो आकाश ने उसकी पीठ पर गोली मार दी थी. गोली लगने से तेज बहादुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं, फायरिंग में सौरभ उर्फ किशन घायल हो गया था.