#BhadohiFire: इलाज के दौरान 2 महिलाओं ने बीएचयू में तोड़ा दम, DM भदोही की अपील के बाद विधायक, मंडलायुक्त सहित कई अफसरों ने किया अर्थदान...

भदोही के औराई के नारथुआ में पूजा पंडाल अग्निकांड में शुक्रवार को बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान दो और महिलाओं की मौत हो गयी।

#BhadohiFire: इलाज के दौरान 2 महिलाओं ने बीएचयू में तोड़ा दम, DM भदोही की अपील के बाद विधायक, मंडलायुक्त सहित कई अफसरों ने किया अर्थदान...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भदोही के औराई के नारथुआ में पूजा पंडाल अग्निकांड में शुक्रवार को बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान दो और महिलाओं की मौत हो गयी। हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 85 फीसदी  झुलसी 25 वर्षीया सीमा बिंद पत्नी अवधेश, निवासी पुरुषोत्तमपुर और 90 फीसदी तक झुलसी 40 वर्षीया मंजू देवी पत्नी सुरेश विश्वकर्मा निवासी औराई की मृत्यु हो गई है।

अब घटना में घायलों की संख्या 66 है. जिसमें 24 मरीज भदोही, 38 मरीज बनारस और 4 मरीज प्रयागराज में भर्ती है. जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी ने बताया है कि सभी पीड़ितों के इलाज का खर्च जिला प्रशासन उठाएगा। पीड़ित मरीज और तिमारदार की अन्य सुविधाओं का ख्याल भी रखा जा रहा है। पीड़ित परिजनों के आर्थिक सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने जनता को आगे आने की अपील की है. जिलाधिकारी भदोही ने अग्निकांड सहायता दान हेतु सभी से आत्मीय अपील करते हुए कहा है की दुख की इस घड़ी में हाथ बढ़ाए। उन्होंने सहायता दान के लिए डिटेल्स भी दिया है।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के भदोही शाखा के बैंक  डिटेल्स-
भारतीय स्टेट बैंक 
शाखा ज्ञानपुर कोड 07036 
एकाउंट नंबर 10794999171 
IFS कोड SBIN0007036
संपर्क सूत्र - 6306 962 798

डीएम की अपील के बाद आगे आए जनप्रतिनिधि

डीएम द्वारा अपील पहल के समय मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक द्वारा एक हफ्ते का वेतन दिया गया।
1- निखिलेश मिश्रा, व्यापारी, निवासी जंगीगंज ने 1 लाख रुपए का सहायता दान दिया
2- विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने 1 लाख रुपए
3- मंडलायुक्त  योगेश्वर राम मिश्र ने  21000 हजार
4- जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार 5000
हजार
5- अपर जिलाधिकारी (वि/रा.) शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने 3
दिन का वेतन

इसके साथ ही जनपद के अधिकारी व कर्मचारी गण स्वेच्छा से एक दिन का वेतन कर रहें है पीड़ितों के नाम।

मृत लोगों की संख्या

सीमा बिंद (25) पत्नी अवधेश, निवासी पुरुषोत्तमपुर 85% बर्न, सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मृत्यु

मंजू देवी (40) पत्नी सुरेश विश्वकर्मा, निवासी औराई 90% बर्न, सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मृत्यु

राम मूरत (65) सहसेपुर, औराई, सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मृत्यु

शिवपूजन (70) बीएचयू चिकित्सालय में मृत्यु

अंकुश सोनी (12)पुत्र दीपक, जेठूपुर , सीएचसी में मृत्यु

जया देवी (45) पत्नी रामापति पुरुषोत्तमपुर, कबीरचौरा अस्पताल में मृत्यु

नवीन उर्फ़ उज्जवल (10) पुत्र उमेश, निवासी बारी, कबीरचौरा अस्पताल में मृत्यु

आरती चौबे (48) बीएचयू चिकित्सालय में मृत्यु

सूजल उर्फ हर्षवर्धन (8) (ग्राम बारी में मृत्यु)