BHU: पोस्ट ग्रेजुएशन की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आयुर्वेद विभाग के छात्रों ने दिया कुलपति आवास के बाहर धरना...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद फैकल्टी के छात्रों ने पोस्ट ग्रेजुएशन की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति आवास के सामने धरना दिया।

BHU: पोस्ट ग्रेजुएशन की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आयुर्वेद विभाग के छात्रों ने दिया कुलपति आवास के बाहर धरना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद फैकल्टी के छात्रों ने कुलपति आवास के सामने धरना दिया। इस दौरान छात्रों ने पोस्ट ग्रेजुएशन को सीट बढ़ाने की मांग करते हुए कहा की यह हमारे भविष्य के साथ जुड़ा मामला है। जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता हम धरना समाप्त नहीं करेंगे। छात्रों का कहना है की फैकल्टी में 10 साल पहले ही सीटें बढ़ जानी चाहिए थी बावजूद इसके यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन न जाने क्यों हीलाहवाली कर रहा है। धरने की सूचना पाकर चीफ प्रॉक्टर और डीन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे।

आयुर्वेद फैकल्टी के ग्रेजुएशन कोर्स के प्रथम से लेकर चतुर्थ वर्ष तक के धरने पर बैठे छात्रों ने कहा की हमने जब जब जब सीटें बढ़ाने की मांग की तब तब यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा कहा की धरना देकर छात्र गलत कर रहे हैं । छात्र शुभम यादव ने कहा कि हमारी मांग यह है कि नियमानुसार हमारी आयुर्वेद फैकल्टी में जितनी सीटें बढ़ाई जानी चाहिए, उतनी तत्काल बढ़ाई जाएं। हम दो वर्ष से इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन हर बार हमें आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है। स्टूडेंट और टीचर्स की इस संबंध में बैठक भी हुई। हमारी फाइल कुलपति के ऑफिस में बीते एक महीने से अप्रूवल के लिए पड़ी हुई है और वह कोई एक्शन ही नहीं ले रहे हैं। 31 अक्टूबर तक ही NCISM द्वारा सीटों के बढ़ाने के संबंध में निर्णय लिया जाता है। नहीं तो हमें फिर एक साल का अनावश्यक इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक हम लोग अपना धरना नहीं खत्म करेंगे।