IGRS के निस्तारण में कमिश्नरेट के तीन थाने अव्वल, फिसड्डी इन तीन थानेदारों को CP ने जारी किया वार्निंग लेटर...

जनशिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस विभाग द्वारा आईजीआरएस सेवा में प्रदेश स्तर पर थानों की रैंकिंग में वाराणसी कमिश्नरेट के तीन थानों ने पहला स्थान प्राप्त किया है.

IGRS के निस्तारण में कमिश्नरेट के तीन थाने अव्वल, फिसड्डी इन तीन थानेदारों को CP ने जारी किया वार्निंग लेटर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जनशिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस विभाग द्वारा आईजीआरएस सेवा में प्रदेश स्तर पर थानों की रैंकिंग में वाराणसी कमिश्नरेट के तीन थानों ने पहला स्थान प्राप्त किया है. आदमपुर, दशाश्वमेध और सिगरा थाने ने जनशिकायतोंं का निस्तारण करने में शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है. इन तीनों थाना प्रभारियों को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने प्रशस्ति पत्र जारी किया है.

डीसीपी से करवाई जायेगी समीक्षा

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा की प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थानों के प्रभारी निरीक्षकों/थानेदारों को प्रशस्ति पत्र जारी करते हुए भविष्य में ऐसे ही जनशिकायतों का समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा की कमिश्नरेट के सबसे निचले पायदान पर आने वाले तीन थाना प्रभारियों को वार्निंग लेटर जारी किया गया है. वार्निंग लेटर पाने वाले कोतवाली, चितईपुर और पर्यटक थाना के प्रभारी है. इन तीनों थानों की खराब रैंकिंग के कारणों की समीक्षा  डीसीपी से कराई जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही होगी.