युवाओं के लिए सुनहरा मौका! आकाशवाणी के युववाणी कार्यक्रम का ऑडिशन शुरु, ऐसे करें 21 अक्टूबर तक आवेदन...

वाराणसी के युवाओं को रेडियो से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें मंच प्रदान करने के लिए आकाशवाणी वाराणसी के युववाणी अनुभाग द्वारा ऑडिशन आयोजित किया जा रहा है |

युवाओं के लिए सुनहरा मौका! आकाशवाणी के युववाणी कार्यक्रम का ऑडिशन शुरु, ऐसे करें 21 अक्टूबर तक आवेदन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के युवाओं को रेडियो से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें मंच प्रदान करने के लिए आकाशवाणी वाराणसी के युववाणी अनुभाग द्वारा ऑडिशन आयोजित किया जा रहा है | इसके लिए युववाणी कॉम्पिएर (अंतर्वार्ताकर) के रूप में आकाशवाणी में कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थी आकाशवाणी वाराणसी के युववाणी अनुभाग से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना पूर्ण विवरण जैसे नाम, पिता या पति का नाम, अपनी जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता, अभ्यर्थी की अभिरुचि, कंप्यूटर सम्बन्धी योग्यता, आधार, पैन कार्ड का विवरण, ई-मेल, मोबाइल नंबर, वर्तमान और स्थायी पते के पूरे विवरण सहित दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को सायं 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं | इसकी जानकारी कार्यक्रम अधिशासी/नोडल अधिकारी (युववाणी स्वर परीक्षा) अशोक कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया की इच्छुक अभ्यर्थी सोमवार से शुक्रवार के बीच आकाशवाणी वाराणसी के युववाणी अनुभाग (कक्ष संख्या 102 ) / समन्वय अनुभाग (कक्ष संख्या 109) से निःशुल्क प्राप्त और जमा कर सकते है।

उन्होंने बताया की आकाशवाणी वाराणसी में युववाणी कार्यक्रम हेतु ऑडिशन (स्वर परीक्षा) पश्चात एसाइनमेंट ( समनुदेशिती) आधार पर कॉम्पिएर (अंतर्वार्ताकर) का पैनल तैयार किया जाना है | इस हेतु केवल वाराणसी नगर निगम क्षेत्र के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं ।  एसाइनमेंट (समनुदेशिती) आधार पर युववाणी कॉम्पिएर (अंतर्वार्ताकर) के रूप में उनका नाम ऑडिशन ( स्वर परीक्षा) पश्चात स्क्रीनिंग समिति द्वारा पैनल में शामिल किया जायेगा | 

कार्यक्रम अधिशासी ने बताया की अभ्यर्थी ध्यान दें कि यह न तो कोई नियमित रोजगार है और न ही कभी माना जायेगा | आकाशवाणी केंद्र द्वारा अपनी कार्यक्रम सम्बन्धी आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए सिर्फ और सिर्फ जब जैसी आवश्यकता होगी उसके आधार पर आपको किसी निश्चित तिथि और समय पर आमंत्रित किया जायेगा |

ऐसे करें आवेदन

आवेदक की उम्र दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक न हो | शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | आवेदकों द्वारा ऑडिशन (स्वर परीक्षा) शुल्क रुपये (100 + 18% जीएसटी) 118/- मात्र का भुगतान NEFT / ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से PBBCI AIR VARANASI के बैंक खाता संख्या 11103262663 IFSC SBIN0000201) में किया जाना है | ऑडिशन (स्वर परीक्षा) शुल्क का भुगतान NEFT/ऑनलाइन बैंकिंग के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं होगा I आवेदक अपने फॉर्म के साथ भुगतान की पावती एवं आयु प्रमाण पत्र की छाया प्रति, पते का प्रमाण (बैंक पास बुक/ आधार कार्ड / वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र ) की स्वप्रमाणित प्रति भी संलग्न करें | जिन आवेदकों ने युववाणी स्वर परीक्षा हेतु वर्ष 2019 में आवेदन किया था वे पुनः संशोधित आवेदन कर सकते हैं उन्हें ऑडिशन ( स्वर परीक्षा) शुल्क के रूप में केवल वर्तमान शुल्क की अंतर राशि का भुगतान करना है | 

अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए सोमवार से शुक्रवार के मध्य किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक कार्यालय के युववाणी अनुभाग (कक्ष संख्या 102) में संपर्क कर सकते हैं | आवेदन पत्र भेजने का पता है-  प्रकाशनार्थ कार्यक्रम अधिशासी (युववाणी)/नोडल अधिकारी (युववाणी स्वर परीक्षा) द्वारा केंद्र निदेशक आकाशवाणी महमूरगंज, वाराणसी, पिन- 221010