अवैध अतिक्रमण पर चलाया गया नगर पंचायत का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
नगर के वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार की दोपहर नगर पंचायत प्रशासक ज्वाला प्रसाद यादव के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
चकिया- नगर के वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार की दोपहर नगर पंचायत प्रशासक ज्वाला प्रसाद यादव के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें की नगर पंचायत की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर खाली करवाया गया। वही नगर पंचायत की टीम द्वारा बुलडोजर चलवा जाने के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए है।जिस पर नगर पंचायत द्वारा कटरा नुमा दुकान बनवा कर लोगों को एलाट किया जाएगा। जिससे लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। वहीं उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की जमीन के पास जिनके भूमिधारी की जमीन है उनको 15 फीट का रास्ता भी दोनों तरफ से दिया जाएगा जिससे कि भू स्वामियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके।
आपको बताते चलें कि नगर के वार्ड नंबर 2 में अवैध अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिलते ही गुरुवार की दोपहर वार्ड में पहुंचकर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा प्रसाद यादव द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया वहीं अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए गए। जिस क्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महिलाल गौतम द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण को खाली कराया गया। वहीं नगर पंचायत द्वारा उक्त जमीन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय