वाराणसी ग्रामीण पुलिस की गोली ने केराकत के हिस्ट्रीशीटर को बनाया लंगड़ा, मुठभेड़ में घायल बदमाश पर दर्ज थे 8 मुकदमें...
वाराणसी के ग्रामीण में इन दिनों लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर सक्रिय पुलिसकर्मियों की शुक्रवार रात बदमाशों से भिड़ंत हो गई. मुठभेड़ में जौनपुर के केराकत थाने का हिस्ट्रीशीटर को पुलिस की गोली ने लंगड़ा बना दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव मोड के पास अमूल फैक्ट्री के पीछे शुक्रवार को बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. वाराणसी ग्रामीण पुलिस को सूचना मिली थी की किसी घटना को कारित करने के लिए जौनपुर के थाना लाइन बाजार का गैंगस्टर और थाना केराकत का हिस्ट्रीशीटर सदानंद यादव उर्फ झग्गड़ फूलपुर में आ रहा है. सटीक सूचना पर बड़ागांव थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी, फूलपुर थाना प्रभारी अभिषेक राय, वाराणसी ग्रामीण क्राइम ब्रांच के सुनील सिंह और स्वाट प्रभारी मनीष मिश्रा की टीम ने घेरेबंदी कर बदमाश को ललकारा तो बदमाशों ने जबाबी फायरिंग शुरु कर दी.
फूलपुर थाना प्रभारी बाल बाल बचे
फूलपुर थाना प्रभारी अभिषेक राय उस समय बाल-बाल बच गए जब बदमाश पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग झोंकने लगे. गनीमत यह रही की फूलपुर थाना प्रभारी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे. अंत में गैंगस्टर सदानंद यादव उर्फ झग्गड़ को दाहिने पैर में गोली लग गई और वह ढेर हो गया, खबर के मुताबिक उसका एक साथी भाग गया. जिसके धड़पकड़ के लिए आस-पास के थानों को अलर्ट किया गया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. घायल बदमाश को ईलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिंडरा ले जाया गया.
(पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश का अपराधिक इतिहास)
बता दें की बीते 3 अक्टूबर को फूलपुर स्थित बसनी आए बाइक सवारों को पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के सामने बोलेरो सवार बदमाशों ने पहले धक्का मारने के बाद गोली मार दी थी. जौनपुर जिले के केराकत थाना के मीरपुर गांव निवासी अमन यादव (20) और देवकली निवासी कृपा शंकर यादव (24) को गोली मारी गई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सदानंद यादव उर्फ झग्गड़ उस घटना में शामिल था. अमन यादव की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.